भारतीय डेविस कप टीम को ग्रास कोर्ट पर खेलने का कोई खास फायदा नहीं हुआ और शुक्रवार को कलकत्ता साउथ क्लब में खेले जा रहे क्वालीफायर्स के शुरूआती दिन इटली ने दोनों सिंगल्स मुकाबले जीत कर 2-0 की बढ़त ले ली है. अनुभवी आंद्रियास सेप्पी ने रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में हराकर इटली को भारत पर 1.0 से बढत दिला दी. इसके बाद 22 साल के मातियो बेरेटिनी ने अपने डेविस कप करियर की शुरूआत जीत से करते हुए भारत के नंबर एक खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी. भारत को 0-2 से पिछडने के बाद शनिवार हो खेले जाने वाले डबल्स मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना इटली केटॉप सिग्ल्स खिलाड़ी मार्को सेचिनातो और 2015 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के विजेता सिमोन बोलेल्लि से होगा. भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह एशिया ओशियाना ग्रुप में ही बना रहेगा. टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा, ‘ अब हमारा पूरा ध्यान शनिवार के मैच पर है. हमें चुनौती से निपटना है. यह काफी मुश्किल होगा. पूरा जोर लगाना होगा.’ भारतीय टीम एशिया-ओसियाना ग्रुप एक में ऐसी स्थिति का सामना कर चुकी है जब चीन के खिलाफ शुरूआती दो मैच गंवाने के बाद उसने 3-2 की जीत दर्ज की थी.
Saturday, 2 February 2019

India vs Italy, Davis Cup : ग्रास कोर्ट पर भी पहले ही दिन 0-2 से पीछे हुए भारत
भारतीय डेविस कप टीम को ग्रास कोर्ट पर खेलने का कोई खास फायदा नहीं हुआ और शुक्रवार को कलकत्ता साउथ क्लब में खेले जा रहे क्वालीफायर्स के शुरूआती दिन इटली ने दोनों सिंगल्स मुकाबले जीत कर 2-0 की बढ़त ले ली है. अनुभवी आंद्रियास सेप्पी ने रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में हराकर इटली को भारत पर 1.0 से बढत दिला दी. इसके बाद 22 साल के मातियो बेरेटिनी ने अपने डेविस कप करियर की शुरूआत जीत से करते हुए भारत के नंबर एक खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी. भारत को 0-2 से पिछडने के बाद शनिवार हो खेले जाने वाले डबल्स मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना इटली केटॉप सिग्ल्स खिलाड़ी मार्को सेचिनातो और 2015 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के विजेता सिमोन बोलेल्लि से होगा. भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह एशिया ओशियाना ग्रुप में ही बना रहेगा. टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा, ‘ अब हमारा पूरा ध्यान शनिवार के मैच पर है. हमें चुनौती से निपटना है. यह काफी मुश्किल होगा. पूरा जोर लगाना होगा.’ भारतीय टीम एशिया-ओसियाना ग्रुप एक में ऐसी स्थिति का सामना कर चुकी है जब चीन के खिलाफ शुरूआती दो मैच गंवाने के बाद उसने 3-2 की जीत दर्ज की थी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
तालाब और झीलों का शहर हजारीबाग विकास की आपाधापी में कंक्रीट का शहर होकर रह गया है। from Jagran Hindi News - jharkhand:hazaribagh https://i...
-
झारखंड में 51 करोड़ रुपये के बाद छह करोड़ रुपये का एक और जीएसटी फर्जीवाड़ा सामने आया है। from Jagran Hindi News - jharkhand:jamshedpur htt...
-
अचानक हुई बारिश के साथ आंधी व बर्फबारी ने खेतों में लगी सब्जी को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. May 01, 2018 at 07:23PM
No comments:
Post a Comment