India A vs England Lions : टूट गया इंडिया ए का क्लीन स्वीप का ख्वाब... - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday 1 February 2019

India A vs England Lions : टूट गया इंडिया ए का क्लीन स्वीप का ख्वाब...


बेन डकेट की विषम परिस्थितियों में खेली गई 70 रन की नाबाद पारी के दम पर इंग्लैंड लायन्स ने गुरुवार को कम स्कोर वाले पांचवें और अंतिम अनधिकृत एकदिवसीय मैच में भारत ए को एक विकेट से हराकर उसकी श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ए की टीम बल्लेबाजी के लिये मुश्किल परिस्थितियों में 35 ओवरों में 121 रन पर ढेर हो गयी लेकिन उसने इंग्लैंड लायंस को आसानी से लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. अगर डकेट ने 86 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी नहीं खेली होती तो मैच का परिणाम अलग होता. डकेट ने एक छोर संभाले रखा जिससे इंग्लैंड लायंस ने 30.3 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की, भारत ए ने इस तरह से पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती. उसके पास क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका था लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया। पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी भारतीय टीम के केवल तीन बल्लेबाज सिद्धेष लाड (36), अक्षर पटेल (23) और दीपक चाहर ही दोहरे अंक में पहुंचे इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन ने 24 रन देकर तीन और टॉम बैली ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. इंग्लैंड लायंस के लिये भी लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा लेकिन डकेट की पारी अंतर पैदा कर गई. उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर सैम हैन (12) का था. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (25 रन देकर तीन) और उनके छोटे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर (43 रन देकर तीन) के अलावा अक्षर पटेल (22 रन देकर दो) की गेंदबाजी से भारत ए की जीत की संभावना बन गयी थी. इंग्लैंड लायंस ने जब नौवां विकेट गंवाया तब वह लक्ष्य से आठ रन पीछे था लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज टाम बैली ने 11 गेंदों पर अपना विकेट बचाये रखा और दूसरे छोर से डकेट ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया, भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अब वायनाड में दो अनधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला का पहला मैच सात फरवरी से शुरू होगा.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages