बच्चों को हंसाने, गुदगुदाने और एक अनोखा संदेश देने के लिए मशहूर कहानी पर बनायी गयी ऐनिमेशन फिल्म जीजीबीबी - गोपी गवैया बाघा बजैया इस साल 1 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन किया है शिल्पा रानाडे ने. गौरतलब है कि इसी साल सत्यजीत रे द्वारा बनायी गयी गोपी गायने, बाघा बायने की रिलीज के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. बांग्ला भाषा में गोपी गायने बाघा गायने की मौलिक कहानी सत्यजीत रे के दादाजी उपेंद्रकिशोर रे चौधरी ने लिखी थी. सत्यजीत रे के बेटे संदीप रे ने कोलकाता में जीजीबीबी देखी और फिल्म के संबंध में अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने निम्नलिखित बातें कहीं: "जब मेरे पिता सत्यजीत रे ने जब अपने परदादा द्वारा लिखी लघुकथा पढ़ी थी तो वो गहरे तक प्रभावित हुए थे. मेरे पिता ने (1930 में बंद हो चुकी) पत्रिका संदेश को पुनर्जीवित किया था और गोपी और बाघा की कहानी वो पहली कहानी थी जिसे 1961 में फिर से प्रकाशित किया था. तब तक वो एक मशहूर फिल्ममेकर के रूप में स्थापित हो चुके थे. मैंने एक बार उनसे शिकायत करते हुए कहा था कि उन्हें हम बच्चों के लिए कुछ बनाना चाहिए. तब उन्होंने कहा था - "एक दिन मैं जरूर बनाऊंगा". इस फिल्म की प्लानिंग 1966 में हुई थी और बनने के बाद ये फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी. फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. ये एक इतनी बेहतरीन कहानी साबित हुई कि दशकों बाद आज भी ये कहानी बेहद लोकप्रिय है." [ यह भी पढ़ें : Ishqbaaaz फेम सुरभि चंदना ने कॉफी विद करण के फिनाले एपिसोड को बताया फर्जी ] इस फिल्म का निर्माण चिल्ड्रेंस सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएफएसआई) ने बच्चों की किताबों के लिए मशहूर प्रकाशन समूह कराड़ी टेल्स के साथ मिलकर किया है. जीजीबीबी को भारत और दुनिया के कई देशों में विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. फिल्म की निर्देशक शिल्पा रानाडे एक प्रतिष्ठित इलस्ट्रेटर हैं और गुलज़ार द्वारा बच्चों पर लिखी गयी लगभग हर किताब में उन्होंने इलेस्ट्रेटर की भूमिका निभाई है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पुलिस के मुताबिक जीवन के इशारे पर लादेन ने कई लोगों की निर्मम हत्याएं की May 02, 2018 at 12:18AM
-
इंटक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतानवी दी कि सरकार सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित कराए, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा ...
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment