वरुण धवन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. काफी वक्त से ये चर्चा हो रही है कि वरुण धवन एक बार फिर से अपने पिता की फिल्म में नजर आएंगे. हालांकि, बाद में ये खबरें भी सामने आईं कि वरुण ने अपने पिता की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है लेकिन अब खबर कुछ और ही सामने आ रही है. ‘कुली नं. 1’ का रीमेक जल्द करेंगे शुरू रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ के बाद वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नं. 1’ के रीमेक को जल्द शुरू कर सकते हैं. वरुण धवन की इस फिल्म के लिए काफी समय से बातें चल रही हैं लेकिन उनके इतने बिजी शेड्यूल की वजह से ये मुम्किन नहीं हो पाया. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘स्ट्रीट डांसर’ के बाद वरुण धवन अपने पिता की फिल्म ‘कुली नं. 1’ के रीमेक को पूरा करेंगे. इससे पहले भी वो अपने पिता के साथ एख मसाला फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ कर चुके हैं. ये फिल्म उस वक्त हिट साबित हुई थी. ‘स्ट्रीट डांसर’ की कर रहे हैं शूटिंग आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वरुण धवन इन दिनों अपनी बड़ी डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म किया गया है. अब पूरी टीम 10 फरवरी को लंदन के लिए रवाना होगी, जहां फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
कई सारी बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दे चुके डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों अपनी एक और फिल्म की शूटिंग मे जुटे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ऐलान...
-
स्पाइडर मैन की कल्पना और मार्वल कॉमिक्स के पन्नों तक उतरने तक हर प्रकिया में स्टीव डिटको का दिमाग था
No comments:
Post a Comment