आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ट्रोल किया जाता है. ये कोई नई बात भी नहीं है क्योंकि ऐसा काफी वक्त से देखा जा रहा है. वो तो बस एक मौके की तलाश में रहते हैं लेकिन कई बार ट्रोलर्स को ये सेलिब्रिटीज करारा जवाब भी देते हैं. हाल ही मे अभिनेत्री नेहा धूपिया के लिए लोगों ने कुछ ऐसी बात कह दी जिसके बाद नेहा ने ट्रोलर्स की क्लास ही ले ली. नेहा के वजन का उड़ाया लोगों ने मजाक हाल ही में एक मीडिया पब्लिकेशन ने नेहा के वजन का जमकर मजाक उड़ाया और उन्हें फैट शेमिंग किया. नेहा धूपिया ने शनिवार को एक मैगजीन कवर की तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा था, ‘नेहा धूपिया शॉकिंग वेट गेन पोस्ट प्रेग्नेंसी.’ जिसके बाद नेहा ने इस मीडिया पब्लिकेशन को करारा जवाब दिया है. नेहा ने दिया करारा जवाब ट्रोल किए जाने के बाद नेहा धूपिया ने कहा कि, ‘मैं किसी को स्पष्टीकरण देना नहीं चाहती क्योंकि इस तरह का मोटापा मुझे परेशान नहीं करता, लेकिन मैं इसे एक बड़ी समस्या के रूप में संबोधित करना चाहती हूं, क्योंकि मोटापे को लेकर मजाक बनाना केवल सभी हस्तियों के लिए ही नहीं है, बल्कि सभी के लिए बंद करने की जरूरत है. मां बनने की वजह से मैं फिट, स्वस्थ और ऊर्जावान रहना चाहती हूं.’ Thank you , next! pic.twitter.com/c3T9bJWN46 — Neha Dhupia (@NehaDhupia) February 2, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment