🇦🇺ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने 😲अपने नाम किया यह अनोखा 👌रिकॉर्ड - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 28 February 2019

🇦🇺ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने 😲अपने नाम किया यह अनोखा 👌रिकॉर्ड



ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को हरा दिया और सीरीज 2-0 से जीत ली और इस हार के साथ ही भारत को विराट कोहली की कप्तानी में पहली सीरीज हार का सामना करना पड़ा। बेशक भारत ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज हार गया लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। धोनी ने विशाखापट्टनम मैच की कड़वी यादों को भूलाकर बेंगलुरु में 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में धोनी ने तीन गगनचुंबी छक्के भी जड़े।

इस मैच में धोनी ने पहला छक्का लगाने के साथ ही दो कीर्तिमान बना डाले। पहला छक्का लगाने के साथ ही धोनी ने टी-20 क्रिकेट में सिक्सर की हाफ सेंचुरी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के भी पूरे कर लिए। इस मैच से पहले धोनी के नाम टी-20 क्रिकेट में 49 छक्के थे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 349 छक्के उनके नाम थे।

टी-20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी (52) पांचवें स्थान पर हैं और उनसे आगे रोहित शर्मा (102), युवराज सिंह (74), सुरेश रैना (56), और विराट कोहली (54) हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी (352) चौथे स्थान पर हैं, उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (506), शाहिद आफरीदी (476) और ब्रैंडन मैक्कुलम (398) हैं।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages