डेविस कप में भारत के गैरखिलाड़ी कप्तान महेश भूपति को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम के सदस्यों ने खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है. रोहन बोपन्ना और प्रजनेश गुणेश्वरन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने महेश भूपति को कप्तान बनाए रखने की वकालत की जिनका करार इटली के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले में टीम के प्रदर्शन के बाद तय होगा. भूपति को अप्रैल 2017 में आनंद अमृतराज की जगह कप्तान बनाया गया था और उनका कार्यकाल इटली के खिलाफ मुकाबले के बाद समाप्त हो रहा है. अखिल भारतीय टेनिस संघ यानी एआईटीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा था कि भूपति का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है. लेकिन एक समय उनके युगल जोड़ीदार रहे बोपन्ना ने बताया कि भूपति ने टीम में क्या नयी चीज जोड़ी है यानी उनके योगदान में तया खास रहा है. बोपन्ना ने कहा, ‘उनके आने के बाद खिलाड़ियों के साथ अधिक संवाद स्थापित हुआ और ऐसा केवल डेविस कप के दौरान नहीं बल्कि साल भर होता है. इससे बड़ा बदलाव आया.’ उन्होंने कहा, ‘आप भले ही उनसे अक्सर नहीं मिल सकते लेकिन लगातार संवाद होने से जब आप डेविस कप खेलने के लिये उतरते हो तो आप निकटता महसूस करते हो. इससे वास्तव में मदद मिलती ह. हमारे लिये यह बहुत अच्छी बात है कि वह हमारा कप्तान है. वह हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और बेहतर टेनिस खिलाड़ी बनने में मदद करता है.’ भूपति की अगुवाई में भारत दो बार विश्व ग्रुप प्लेऑफ चरण तक पहुंचा लेकिन दोनों अवसरों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. अब अगर भूपति को कप्तानी के हटाया जाता है तो फिर भारतयी टेनिस में क बार फिर से विवाद खड़ा होना तय है. (Input PTI)
Friday, 1 February 2019
तो क्या भारतीय टेनिस में एक और विवाद खड़ा होने का इंतजार कर रहा है...
डेविस कप में भारत के गैरखिलाड़ी कप्तान महेश भूपति को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम के सदस्यों ने खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है. रोहन बोपन्ना और प्रजनेश गुणेश्वरन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने महेश भूपति को कप्तान बनाए रखने की वकालत की जिनका करार इटली के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले में टीम के प्रदर्शन के बाद तय होगा. भूपति को अप्रैल 2017 में आनंद अमृतराज की जगह कप्तान बनाया गया था और उनका कार्यकाल इटली के खिलाफ मुकाबले के बाद समाप्त हो रहा है. अखिल भारतीय टेनिस संघ यानी एआईटीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा था कि भूपति का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है. लेकिन एक समय उनके युगल जोड़ीदार रहे बोपन्ना ने बताया कि भूपति ने टीम में क्या नयी चीज जोड़ी है यानी उनके योगदान में तया खास रहा है. बोपन्ना ने कहा, ‘उनके आने के बाद खिलाड़ियों के साथ अधिक संवाद स्थापित हुआ और ऐसा केवल डेविस कप के दौरान नहीं बल्कि साल भर होता है. इससे बड़ा बदलाव आया.’ उन्होंने कहा, ‘आप भले ही उनसे अक्सर नहीं मिल सकते लेकिन लगातार संवाद होने से जब आप डेविस कप खेलने के लिये उतरते हो तो आप निकटता महसूस करते हो. इससे वास्तव में मदद मिलती ह. हमारे लिये यह बहुत अच्छी बात है कि वह हमारा कप्तान है. वह हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और बेहतर टेनिस खिलाड़ी बनने में मदद करता है.’ भूपति की अगुवाई में भारत दो बार विश्व ग्रुप प्लेऑफ चरण तक पहुंचा लेकिन दोनों अवसरों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. अब अगर भूपति को कप्तानी के हटाया जाता है तो फिर भारतयी टेनिस में क बार फिर से विवाद खड़ा होना तय है. (Input PTI)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
-
इंटक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतानवी दी कि सरकार सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित कराए, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा ...
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment