भारत में महिला रेसलिंग को नई पहचान देने वाले फोगाट परिवार की तीसरी बेटी ऋतु फोगाट ने रेसलिंग के अलविदा कहकर भारतीय रेसलिंग फेडरेशन को तगड़ा झटका दे दिया है. गीता फोगाट और बबिता फोगाट की छोटी बहन ऋतु ने रेसलिंग के बजाय मिक्स्ड मार्शल आर्ट में हिस्सा लेने का फैसला कि है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर से मुताबिक ऋतु ने सिंगापुर की इवॉल्फ फाइट टीम को जॉइन कर लिया है. खबर के मुताबिक ऋतु का कहना है, ‘ मैं अपने इस फैसले से काफी उत्साहित हूं. मैंने रेसलिंग छोड़ कर इस इवेंट को इसलिए चुना है ताकि मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट में देश की पहली वर्ल्ड चैंपियन बन सकूं.’ 24 साल की ऋतु ते बेहद प्रतिभाशाली महिला रेसलर माना जाता है. वह 48 किलोग्राम कै कैटेगरी में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल जात चुकी हैं. ऋतु के फैसले के फेडरेशन को तगड़ा झटका लगा है. उसे एक अधिकारी का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि ऋतु ने इतनी शानदार संभावनाओं वाले करियर को छोड़कर यह फैसला लिया है और अब उनके लिए रेलसिंग में वापस आने के रास्ते बंद हो तुके हैं. ऋतु के परिवार को दोनों बड़ी बहनों यानी गीता और बबिता की कामयाबी पर दंगल के नाम से फिल्म भी बन चुकी है जिसमें मशहूर अभिनेता आमिर खान ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पुलिस के मुताबिक जीवन के इशारे पर लादेन ने कई लोगों की निर्मम हत्याएं की May 02, 2018 at 12:18AM
-
इंटक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतानवी दी कि सरकार सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित कराए, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा ...
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment