बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी बुलंदियों पर हैं. जहां वो लगातार अपनी रिलीज को तैयार फिल्म ' गली बॉय का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन की कड़ी में रणवीर बीते रोज एक रेडियो स्टेशन पहुंचे थे. जहां रणवीर सिंह ने रणबीर कपूर को लेकर अपने विचार को व्यक्त किया. मीडिया से बात करते हुए जब रणवीर सिंह से पूछा गया कि रणबीर कपूर का नाम आते ही अपके मन में क्या विचार आता है. पत्रकार के इस सवाल पर रणवीर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि '' प्रतिभा, शानदार प्रतिभा मुझे रणबीर कपूर से प्यार है, वो मेरे पसंदीदा एक्टर हैं.'' रणवीर सिंह शुरुआत से ही रणबीर कपूर की तारीफ करते आए हैं. जहां वो कई बार कह चुके हैं कि रणबीर कपूर की 'बर्फी' फिल्म की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए हैं. [ यह भी पढ़ें: Juicy Link-Up: रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी पर खुलकर बोलीं आलिया भट्ट, पढ़ें ] वहीं रणवीर सिंह के साथ यहां आलिया भट्ट भी मौजूद थी. जहां एक्टर की इस बात को सुनकर उनके चेहरे पर हंसी खिल उठी. वाकई बॉयफ्रेंड की ट्रैफ हो तो मन में खुशी तो होती है. आपको बता दें, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. जहां इस फिल्म में रणवीर सिंह आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड के किरदार में नजर आने वाले हैं.
Wednesday, 6 February 2019

मैं रणबीर कपूर से बहुत प्यार करता हूं : रणवीर सिंह
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
महिला खतना रोकने को लेकर बोहरा महिलाओं की मांग- घोषणापत्रों में शामिल करें राजनीतिक दल
Older Article
RBI सात फरवरी को करेगा मोनेटरी पॉलिसी का ऐलान, ब्याज दरों में हो सकती है कटौती
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment