‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की कौशल के फिल्मी करियर में एक ऐसी फिल्म आई, जिसने उन्हें एक बेहतर कलाकार के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित कर दिया है. इस फिल्म में उनके किए गए काम की काफी तारीफें हुई हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसका विक्की को जबरदस्त फायदा हुआ है. अब विक्की से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है. करण जौहर ने लिया बड़ा फैसला बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक, ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ की सफलता से प्रभावित होकर करण जौहर ने एक बड़ा फैसला लिया है. करम ने अपनी अपकमिंग फिल्म में विक्की कौशल के रोल को और बढ़ा दिया है. इस फिल्म में विक्की कौशल, रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि, ‘करण जौहर ने ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ की सफलता देखने के बाद अपना प्लान बदला है और ‘तख्त’ में विक्की का स्क्रीन टाइम बढ़ाने का फैसला लिया है. ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ की सफलता की वजह से करण जौहर को इस बात का अहसास हुआ है कि दर्शक विक्की कौशल के लिए भी टिकट खरीदेंगे.’ कई कलाकार आएंगे फिल्म में नजर करण जौहर के इस फैसले से दर्शक बेहद खुश होंगे. इस फिल्म में विक्की कौशल और रणवीर सिंह के अलावा अनिल कपूर, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment