जलती हुई 🚬सिगरेट की वजह से लगी थी ✈एयरो इंडिया शो में भयंकर 🔥आग - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Saturday, 23 February 2019

demo-image

जलती हुई 🚬सिगरेट की वजह से लगी थी ✈एयरो इंडिया शो में भयंकर 🔥आग


कर्नाटक के बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो एयरो इंडिया में शनिवार को लगी भयंकर आग की वजह सिगरेट हो सकती है। पार्किंग में लगी इस आग ने भयंकर रूप ले लिया और इसमें 300 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है, एक जलती हुई सिगरेट का फेंका जाना इस आग के लगने की वजह है।

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की क्या वजहें हैं, इसको लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता लेकिन ऐसा मालूम होता है कि जलती हुई सिगरेट सूखी घास पर फेंकी गई, जिसने धीरे-धीरे इतनी भयंकर आग का रूप ले लिया। पार्किंग मे खड़ी यह गाड़ियां उन लोगों की थी जो यहां पर एयर शो देखने के लिए आए हुए थे। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि बैंगलुरु में 12वें एरो इंडिया का आयोजन हो रहा है। शनिवार दोपहर को येलाहांका एयरफोर्स स्‍टेशन के गेट नंबर पांच के पार्किंग स्‍थल पर भयंकर आग लग गई। जिसमें 300 ज्‍यादा गाड़‍ियां राख में तब्‍दील हो गईं।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages