🇵🇰पाकिस्तान में आतंकियों की तबाही पर बोले🗣 नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- लोहा लोहे को👊 काटता है - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 26 February 2019

🇵🇰पाकिस्तान में आतंकियों की तबाही पर बोले🗣 नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- लोहा लोहे को👊 काटता है



मंगलवार सुबह पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हमले के बाद देश के तमाम बड़े नेताओं के बयान आ रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर भाजपा के नेताओं ने वायुसेना और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जो लगातार पाकिस्तान को लेकर चर्चा में रहते है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए वायुसेना की तारीफ की है और अपने पहले ट्वीट में लिखा की 'लोहा लोहे को काटता है,आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है और आतंकियो का विनाश अनिवार्य है। जय हिन्द ,जय हिन्द की सेना'

यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/bDv25QAA

यहां देखें दूसरा टि्वट-http://v.duta.us/e9LuGgAA

इसके बाद सिद्धू रुकने वाले कहां थे उन्होंने अपने अंदाज में एक और ट्वीट किया और इस बार लिखा कि 'सही गलत की जंग में ,आप तटस्थ रहने का जोखिम नहीं उठा सकते, आतंकी संगठनों के खिलाफ जंग शुरू हो गई है, शबाश भारतीय वायुसेना,जय हिन्द।'

दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद के बाद सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की हरकत के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने निशाना साधा था। यहां तक कि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से कहा था कि सिद्धू को देश की भावना के अनुरूप बयान देना चाहिए।

आपको बता दे की भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को बदला पाकिस्तान में वायु हमला कर ले लिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर बम गिराए।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages