पेट्रोल पंपों पर तेल वितरण को ज्यादा पारदर्शी बनाने की मांग पर विचार करे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 2 February 2019

पेट्रोल पंपों पर तेल वितरण को ज्यादा पारदर्शी बनाने की मांग पर विचार करे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

पेट्रोल-डीजल के दाम आम नागरिकों को काफी प्रभावित करते हैं. तेल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने से कई चीजें महंगी हो जाती है. साथ ही इससे आम नागरिकों की जेब पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है. वहीं तेल को लेकर कई बार धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ चुके हैं. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दाखिल की जा चुकी है. इन्हीं याचिकाओं पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से उन याचिकाओं पर विचार करने को कहा है. ऐसी कई बार मांग उठ चुकी है कि पेट्रोल पंपों पर ईंधन के वितरण को ज्यादा पारदर्शी बनाया जाए. इन मांगों पर सुप्रीम कोर्ट ने अब संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि वह देश भर के पेट्रोल पंपों पर ईंधन के वितरण को अधिक पारदर्शी बनाने की मांग करने वाली याचिका पर विचार करे. Supreme Court has asked the Centre to consider a petition seeking to make dispensation of fuels at petrol pumps across the country more transparent. The plea filed has alleged that petrol pumps cheat customers by dispensing lesser fuel by installing a 'microchip'. pic.twitter.com/8tPSrqdDD4 — ANI (@ANI) February 2, 2019 दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि पेट्रोल पंप 'माइक्रोचिप' लगाकर कम ईंधन का वितरण करके ग्राहकों को धोखा देते हैं.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages