इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आईसीसी ने वेस्टइंडीज को करारा झटका दिया है. तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही कैरेबियाई टीम की कोशिश इंग्लिश टीम का क्लीन स्पीप करने की है, लेकिन उससे पहले ही उनके कप्तान जेसन होल्डर को आईसीसी ने एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है. इसका मतलब होल्डर सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. होल्डर को एंटीगा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है. जेसन होल्डर पर निलंबन लगने के बाद अब क्रेग ब्रेथवेट आखिरी टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाल सकते हैं. तीसरा और अंतिम मैच सेंट लूसिया में शनिवार से खेला जाएगा. ब्रेथवेट के पास कुछ मैचों में टीम की कमान संभालने का अनुभव है. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों में कैरेबियाई टीम की कमान संभाली थी. कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच मैच में दस विकेट से बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ली है. वेस्टइंडीज ने पहला मैच भी बड़े अंतर से जीता था. उन्होंने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 381 रन से हराया था. इंग्लैंड पर कैरेबियाई टीम की जीत काफी खास है. पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज टीम के गिरते प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम पर ऐसी जीत मिलने से टीम का उत्साह भी बढ़ा है. 2009 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की यह पहली सीरीज जीत है.
Tuesday, 5 February 2019

इंग्लैंड को हराने वाली कैरेबियाई टीम को आईसीसी ने दिया झटका, कप्तान को किया निलंबित
इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आईसीसी ने वेस्टइंडीज को करारा झटका दिया है. तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही कैरेबियाई टीम की कोशिश इंग्लिश टीम का क्लीन स्पीप करने की है, लेकिन उससे पहले ही उनके कप्तान जेसन होल्डर को आईसीसी ने एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है. इसका मतलब होल्डर सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. होल्डर को एंटीगा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है. जेसन होल्डर पर निलंबन लगने के बाद अब क्रेग ब्रेथवेट आखिरी टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाल सकते हैं. तीसरा और अंतिम मैच सेंट लूसिया में शनिवार से खेला जाएगा. ब्रेथवेट के पास कुछ मैचों में टीम की कमान संभालने का अनुभव है. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों में कैरेबियाई टीम की कमान संभाली थी. कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच मैच में दस विकेट से बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ली है. वेस्टइंडीज ने पहला मैच भी बड़े अंतर से जीता था. उन्होंने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 381 रन से हराया था. इंग्लैंड पर कैरेबियाई टीम की जीत काफी खास है. पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज टीम के गिरते प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम पर ऐसी जीत मिलने से टीम का उत्साह भी बढ़ा है. 2009 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की यह पहली सीरीज जीत है.
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
इंटरव्यू लेने के लिए धोनी के पीछे दौड़ पड़े चहल, वीडियो में देखे माही ने कैसे दिया चकमा
Older Article
फेक अकाउंट के मामले में फेसबुक के आंकड़े चौंकाने वाले, करोड़ों में है संख्या
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment