कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता मुक्केबाजों मनीष कौशिक (60 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) की अगुआई में छह भारतीय मुक्केबाजों ने ईरान के चाबहार में मकरान कप के फाइनल में जगह बनाई. सोमवार शाम हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में दीपक सिंह (49 किग्रा), पी ललिता प्रसाद (52 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और मनजीत सिंह पंघल (75 किग्रा) भी फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे. राष्ट्रीय चैंपियन कौशिक ने अशकान रेइजाई को 4-1 से शिकस्त दी. वह बुधवार को फाइनल में दानिल बक्श शाह से भिड़ेंगे. मंगलवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन है. एशियाई खेलों के पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सतीश ने एकतरफा मुकाबले में ईमान रमजान को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनका सामना मोहम्मद मलियास से होगा. दीपक ने भी एकतरफा मुकाबले में मलिक अमारी को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनकी भिड़ंत जाफर नसेरी से होगी. प्रसाद से फिलिपीन्स के मार्विन तोबामो को हराया और फाइनल में वह ओमिद साफा अहमादी के खिलाफ उतरेंगे. पिछले साल इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजीत ने पोर्या अमीरी को 5-0 से हराया और फाइनल में उनका सामना अहसन बहानी रोज से होगा. डेब्यू कर रहे मनजीत ने सेमीफाइनल में सिना सफदारियां को हराया. फाइनल में उनका सामना सीरिया के अहमद गोसोन से होगा. रोहित टोकस (64 किग्रा) और दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) को हालांकि सेमीफाइनल में क्रमश: बागेर फराजी और अली मोरादी के खिलाफ शिकस्त से ब्रॉन्ज मेडलिस्ट से संतोष करना पड़ा.
Tuesday, 26 February 2019
मकरान बॉक्सिंग चैंपियनशिप : मनीष कौशिक समेत चार भारतीय बॉक्सर फाइनल में
कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता मुक्केबाजों मनीष कौशिक (60 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) की अगुआई में छह भारतीय मुक्केबाजों ने ईरान के चाबहार में मकरान कप के फाइनल में जगह बनाई. सोमवार शाम हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में दीपक सिंह (49 किग्रा), पी ललिता प्रसाद (52 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और मनजीत सिंह पंघल (75 किग्रा) भी फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे. राष्ट्रीय चैंपियन कौशिक ने अशकान रेइजाई को 4-1 से शिकस्त दी. वह बुधवार को फाइनल में दानिल बक्श शाह से भिड़ेंगे. मंगलवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन है. एशियाई खेलों के पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सतीश ने एकतरफा मुकाबले में ईमान रमजान को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनका सामना मोहम्मद मलियास से होगा. दीपक ने भी एकतरफा मुकाबले में मलिक अमारी को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनकी भिड़ंत जाफर नसेरी से होगी. प्रसाद से फिलिपीन्स के मार्विन तोबामो को हराया और फाइनल में वह ओमिद साफा अहमादी के खिलाफ उतरेंगे. पिछले साल इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजीत ने पोर्या अमीरी को 5-0 से हराया और फाइनल में उनका सामना अहसन बहानी रोज से होगा. डेब्यू कर रहे मनजीत ने सेमीफाइनल में सिना सफदारियां को हराया. फाइनल में उनका सामना सीरिया के अहमद गोसोन से होगा. रोहित टोकस (64 किग्रा) और दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) को हालांकि सेमीफाइनल में क्रमश: बागेर फराजी और अली मोरादी के खिलाफ शिकस्त से ब्रॉन्ज मेडलिस्ट से संतोष करना पड़ा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पुलिस के मुताबिक जीवन के इशारे पर लादेन ने कई लोगों की निर्मम हत्याएं की May 02, 2018 at 12:18AM
-
इंटक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतानवी दी कि सरकार सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित कराए, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा ...
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment