क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में 7 साल पहले हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस का दावा है कि महिला की हत्या मकान खाली नहीं करने पर उसके ही वकील ने करवाई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार पुलिस ने बीते शुक्रवार को बुराड़ी से वकील समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने महिला की मॉडल टाउन में हत्या करने के बाद शव बैग में रखकर न्यू उस्मानपुर स्थित यमुना खादर में फेंक दिया था. किरण के भाई ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वकील वीरेंद्र कुमार (44), दिल्ली जल बोर्ड में सफाई कर्मचारी पृथ्वी सिंह (59) और कॉन्ट्रैक्ट किलर कमलेश (28) के रूप में हुई है. इन तीनों ने मिलकर किरण अग्रवाल नामक महिला की हत्या दिसंबर 2011 में कर दी थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि मृत महिला किरण के भाई ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बहन लापता है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इस दौरान न्यू उस्मानपुर इलाके से महिला का शव बरामद हुआ. बाद में मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. वीरेंद्र ने बताया कि महिला मॉडल टाउन में अकेली रहती थी हत्या के 7 साल बाद बीते शुक्रवार को क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि किरण की हत्या के पीछे बुराड़ी निवासी पृथ्वी सिंह और कमलेश का हाथ है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि हत्या का मुख्य आरोपी वकील विरेंद्र कुमार है. उसने ही महिला की हत्या की सुपारी इन आरोपियों को दी थी. इसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि महिला मॉडल टाउन में अकेली रहती थी. उसकी अपने पति से लड़ाई चल रही थी. उसका वकील वीरेंद्र कुमार ही था. किरण मकान खाली करने के लिए 2 करोड़ रुपए मांग रही थी वहीं, महिला जिस मकान में किराए पर रहती थी उसे खाली करवाने के लिए मकान मालिक ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. किरण मकान खाली करने के लिए 2 करोड़ रुपए मांग रही थी. इस केस में भी वीरेंद्र ही वकील था. वकील ने पुलिस को बताया कि उसने मकान मालिक को आश्वासन दिया कि वह इस प्रॉपर्टी को 30 लाख रुपए में खाली करवा देगा. वह अपने ग्राहक पृथ्वी सिंह और कमलेश को भी प्लॉट में ले गए और 1.5 लाख और 20 हजार रुपए की पेशकश की. चमड़े की बेल्ट से गला दबाकर महिला की हत्या कर दी इस साजिश में बिरजू और बंटी नाम के दो अन्य लोग भी शामिल थे. 17 दिसंबर को आरोपी अग्रवाल के घर पहुंचे और चमड़े की बेल्ट से गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. उन्होंने शव को एक बैग में डाल दिया और उसे न्यू उस्मानपुर में यमुना के पास फेंक दिया. बाद में उन्होंने मकान मालिक से पैसे ले लिए और इसे योजना के अनुसार विभाजित कर दिया. वीरेंद्र ने कॉन्ट्रैक्ट के अपने पैसे से लोनी में एक फ्लैट भी खरीदा.
Saturday, 2 February 2019

दिल्लीः सात साल बाद खुला महिला की हत्या का राज, अपने वकील ने ही कर दिया ऐसा कांड
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
-
Since 1952, India has seen several distinct phases in which the dominance of one party has been decisively upturned
-
Dumka Assembly Elections 2019: The Dumka Vidhan Sabha constituency, reserved for a candidate from the Scheduled Tribe (ST) community, is se...
Newer Article
US: 'Pay And Stay' स्कैम में फंसे 129 भारतीय छात्र, वकीलों ने बचाव में कही ये बात
Older Article
PM Modi In Bengal: बजट से 12 करोड़ किसानों को होगा सीधा लाभ- प्रधानमंत्री
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment