भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद बुधवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया को इस बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी, जिसे भारतीय वायु सेना ने विफल कर दिया. रविश कुमार ने बताया कि इस एक्शन में भारतीय विमानों ने पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया. जवाबी कार्रवाई में भारत का मिग-21 भी दुर्घटना का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का पायलट उनकी कस्टडी में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वह पाकिस्तान के इस दावे की जांच करेगा. #WATCH Raveesh Kumar, MEA: One Pakistan Air Force fighter aircraft was shot down by Indian Air Force. In this engagement, we have lost one MiG 21. Pilot is missing in action. Pakistan claims he is in their custody. We are ascertaining the facts. pic.twitter.com/Bm0nVChuzF — ANI (@ANI) February 27, 2019 गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की मीडिया ब्रीफिंग में उनके साथ एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी मौजूद थे. दरअसल भारत की तरफ से मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों के बाद दोनों ही देशों की सेना अलर्ट पर थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय क्षेत्रों में घुसने का प्रयास किया जिसको विफल बनाने में भारतीय वायु सेना सफल रही. जिसमें एक मिग-21 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
The Election Commission announced on Thursday that the dates for the two-phase Assembly polls in Manipur have been rescheduled and will now...
No comments:
Post a Comment