योगी के हेलीकॉप्टर को लैंड ना करने की अनुमति देने पर BJP नेता ने कहा, राज्य सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday 3 February 2019

योगी के हेलीकॉप्टर को लैंड ना करने की अनुमति देने पर BJP नेता ने कहा, राज्य सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक

ममता सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को उतरने और रैली करने की अनुमति नहीं देने पर राज्य बीजेपी नेती मुकुल रॉय ने कहा कि बीजेपी को आखिरकार बालूरघाट में इजाजत मिल जाएगी. बालुरघाट में एक नियमित हवाई अड्डा है. उस नियमित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड करने की अनुमति देने में हर्ज क्या है? यह पश्चिम बंगाल सरकार का बिल्कुल अलोकतांत्रिक रवैया है. West Bengal BJP leader Mukul Roy: Ultimately, BJP will get permission at Balurghat. There is a regular airport at Balurghat. What is the harm of giving permission to land helicopter on that regular helipad? So, it is absolutely undemocratic attitude of the govt of West Bengal. pic.twitter.com/H1Kl1FoNRt — ANI (@ANI) February 3, 2019 बिना किसी पूर्व सूचना के रैली को इजाजत देने से किया इनकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में आज यानी रविवार को होने वाली रैली को ममता सरकार ने इजाजत नहीं दी है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य सरकार ने बिना पूर्व किसी सूचना के रैली को इजाजत देने से इनकार किया है. मुख्यमंत्री योगी के राजनीतिक सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने इसे ममता सरकार की तानाशाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की लोकप्रियता का असर है जो ममता बनर्जी ने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की परमिशन (अनुमति) तक नहीं दी. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 100 से ज्यादा रैलियां करने की घोषणा की है. इसी कड़ी में सीएम योगी की रविवार को बांकुरा और पुरुलिया में रैलियां होनी थी. इसके अलावा पांच फरवरी को उनका रायगंज और दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में भी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलिकॉप्टर को भी झारग्राम में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई थी. इसके अलावा पूर्व में मालदा में भी प्रशासन की तरफ से उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी थी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages