टीवी के पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही बेनाफ्शा सूनावाला बड़े लम्बे समय के बाद इन दिनों खूब चर्चा में चल रही हैं.बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और पॉपुलर वीजे, बेनाफ्शा सूनावाला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. बेनाफ्शा जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही फिल्म 'चॉपस्टिक्स' से बेनाफ्शा फिल्मों में डेब्यू करेंगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'चॉपस्टिक्स' पर काम करना शुरू भी कर दिया है और यह भारत के बाहर शूट की जाने वाली नेटफ्लिक्स पहली हिंदी फिल्म होगी. फिल्म में अभय देओल और मिथिला पालकर, बेनाफ्शा सूनावाला के साथ कई पॉपुलर कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण अश्विनी यार्डी के विनयार्ड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और सचिन यार्डी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. बता दें कि जब से बेनाफ्शा सूनावाला बिग बॉस के घर से बाहर हुई थी उसके बाद से लाइमलाइट से दूर थी लेकिन इन दिनों वह तेजी से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बेनाफ्शा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.बेनाफ्शा सूनावाला का गजब का अंदाज फैंस की नींद उड़ा रहा है. View this post on Instagram A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on Nov 15, 2018 at 6:48am PST View this post on Instagram A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on Sep 29, 2018 at 2:59am PDT
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
- 
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
 - 
New Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal on Wednesday urged the Centre to take back the bill that seeks to define certain roles and powers...
 
No comments:
Post a Comment