🇧🇩बांग्लादेश की पहली पारी 234 रनों पर😱 सिमटी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 28 February 2019

🇧🇩बांग्लादेश की पहली पारी 234 रनों पर😱 सिमटी



न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज से हैमिल्टन में पहला टेस्ट की शुरूआत हुई। पहले दिन बांग्लादेश की टीम सिर्फ 234 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय जीत रावल (51) और टॉम लाथम (35) रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश के लिए उनके सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 126 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश को तमीम इकबाल और शदमान इस्लाम ने पहले विकेट के लिए अच्छी शुरूआत दिलाई और 57 रन जोड़े। इसके बाद तमीम ने मोमिनुल हक के साथ मिलकर 64 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 के पार लेकर गए। हालांकि इसके बाद मेहमान टीम की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 149 तक 4 विकेट गंवा दिए थे। तमीम इकबाल ने इस बीच एक छोर संभाले रखा और 180 के स्कोर पर 126 रन बनाकर आउट हुए।

तमीम इकबाल का टेस्ट क्रिकेट में यग 9वां शतक था। तमीम के आउट होने के बाद मेजबान टीम ने दबदबा बनाया और जल्द ही 234 के स्कोर पर मेहमान टीम की पहली पारी को समेट दिया। लिटन दास (29) और महमदुल्लाह (22) को शुरूआत मिली, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए।

न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सबसे ज्यादा 5, टिम साउदी ने 2 और ट्रेंट बोल्ट एवं कॉलिन डी ग्रैंडहोम को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 शिकार भी पूरे किए। उन्होंने 193 कैच और 7 स्टंपिंग की है।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages