2019 के पहले महीने में 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा GST कलेक्शन - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 2 February 2019

2019 के पहले महीने में 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा GST कलेक्शन

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से कुल संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा है. यह पिछले साल अप्रैल के बाद किसी भी एक महीने में हुआ दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है. इससे पहले दिसंबर 2018 में जीएसटी से 94,725 करोड़ रुपए हासिल हुए थे. यह जनवरी 2018 के 89,825 करोड़ रुपए की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि दिसंबर से लेकर 31 जनवरी, 2019 तक जीएसटीआर-3बी के तहत कुल 73.3 लाख रिटर्न दायर किए गए. बयान में कहा गया कि ‘जनवरी 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 1,02,503 करोड़ रुपए रहा है. इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,763 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 24,826 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 51,225 करोड़ रुपए तथा उपकर 8,690 करोड़ रुपए रहा है.’ The total gross GST revenue collected in the month of January'19 is Rs 1,02,503 cr of which CGST is Rs 17,763 cr, SGST is Rs 24,826 cr, IGST is Rs 51,225 cr. The total number of GSTR 3B Returns filed for the month of December up to 31st January, 2019 is 73.3 lakh. — ANI (@ANI) February 2, 2019 चालू वित्त वर्ष (2018-19) में यह तीसरा ऐसा महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार रहा है. इससे पहले पिछले साल अप्रैल और अक्टूबर में भी जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार रहा था. चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह 2018 के अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपए, मई में 94,016 करोड़ रुपए, जून में 95,610 करोड़ रुपए, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपए, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए, अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपए, नवंबर में 97,637 करोड़ रुपए और दिसंबर में 94,725 करोड़ रुपए रहा है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages