मेरे लिए 200 मैच का रिकॉर्ड महज एक आंकड़ा है- मिताली राज - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 2 February 2019

मेरे लिए 200 मैच का रिकॉर्ड महज एक आंकड़ा है- मिताली राज


भारतीय कप्तान मिताली राज शुक्रवार को 200 वनडे क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई लेकिन इस धुरंधर खिलाड़ी के लिये 200 वनडे महज एक आंकड़ा है. मिताली ने जनवरी 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था वह शुक्रवार को 50 ओवरों के प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय मैचों का दोहरा शतक जमाने वाली पहली महिला बन गईं. 36 साल की मिताली वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बना चुकी हैं. मिताली ने न्यूजीलैंड से खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘ 200 महज एक आंकड़ा है लेकिन इतना लंबा सफर तय करके अच्छा लग रहा है.’  उन्होंने कहा ,‘ मैंने 1999 से अब तक दुनिया भर में महिला क्रिकेट के तमाम दौर देखे हैं. आईसीसी के तहत आने के बाद हमें फर्क पता चला. मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय तक देश के लिए खेल सकी.’ मिताली ने कहा, ‘ जब मैने शुरू किया था तो मुझे लगा नहीं था कि इतनी दूर तक पहुंच सकूंगी. मेरा लक्ष्य सिर्फ भारत के लिए खेलना भर था लेकिन मैने कभी नहीं सोचा था कि इतने लंबे समय तक खेलूंगी.’ पिछले कुछ अर्से में पूर्व कोच रमेश पोवार के साथ मतभेदों के कारण सुर्खियों में रहीं मिताली ने कहा ,‘जब आपका करियर लंबा हो तो कई चीजों का अनुभव होता है. मैने हालात के अनुरूप अपना खेल बदला है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप चलने की कोशिश कर रही हूं.’

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages