कतरास की रौनक लौटी, 20 महीने बाद रंग लाया आंदोलन, कल से DC लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Saturday, 23 February 2019

demo-image

कतरास की रौनक लौटी, 20 महीने बाद रंग लाया आंदोलन, कल से DC लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें

IMG-20190223-WA0012


कतरास : कतरासगढ़ स्टेशन चमचमा रहा है. गुलजार हो गया है कतरास कोयलांचल. 20 महीने तक परेशानी झेलने वाले धनबाद और चंद्रपुरा के बीच रहने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका आंदोलन रंग लाया. डीसी लाइन पर ट्रेन सेवा बहाल होने जा रही है. सिर्फ एक दिन बाद. इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी, तो रेलवे को भी अरबों रुपये का राजस्व मिलेगा. जिस रेल लाइन को यह कहकर बंद कर दिया गया था कि भूमिगत कोयला खदान की आग रेलवे ट्रैक के बेहद करीब पहुंच चुका है और यह जान-माल के लिए खतरा है, उसे अब ट्रेनों के आवागमन के लिए सुरक्षित पाया गया है. 24 फरवरी, 2019 से इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. गिरिडीह-धनबाद के सांसद एवं विधायक एलेप्पी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना करेंगे. इसके साथ ही इस रूट पर 8 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा....

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages