एपल ने एक बार फिर अपने iPhone से फोटो खींचने वाले चैलेंज का आगाज कर दिया है. जिसमें यूजर्स को अपने iPhone हैंडसेट पर कैप्चर की गई सबसे अच्छी फोटोज भेजने के लिए कहा जा रहा है. 22 जनवरी से 7 फरवरी तक, एपल अपने 'Shot on iPhone Challange' के तहत कई बेहतरीन तस्वीरों की तलाश में है. मंगलवार को एपल ने घोषणा की कि जजों का एक पैनल दुनियाभर से आने वाली तस्वीरों की समीक्षा करेगा. इन तस्वीरों में से 10 बेहतरीन तस्वीरें चुनी जाएंगी. जिनकी घोषणा फरवरी महीने के आखिर में की जाएगी. जीतने वाली तस्वीरों को चुनिंदा शहरों, एपल के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन बिलबोर्ड पर दिखाया जाएगा. इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए यूजर को आईफोन से खींची गई सबसे बेहतरीन फोटो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #ShotOniPhone हैशटैग के साथ अपलोड करना होगा. यह फोटो सीधे भी अपलोड किए जा सकते हैं और एपल के इन बिल्ट सॉफ्टवेयर या किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर से एडिटेड फोटो भी अपलोड किया जा सकता है. गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा, 'यूजर्स का अपनी तस्वीर पर अधिकार बना रहेगा. हालांकि, तस्वीर सबमिट करके, यूजर्स एपल को रॉयल्टी फ्री, दुनिया भर में कहीं भी उपयोग करने के लिए एक साल के लिए नॉन एक्सक्लूसिव लाइसेंस दे देते हैं.' साथ ही कंपनी का कहना है कि यह सौदा बदला नहीं जा सकता.
Thursday, 24 January 2019
Shot on iPhone Challenge की 10 फोटो को फीचर करेगा Apple
एपल ने एक बार फिर अपने iPhone से फोटो खींचने वाले चैलेंज का आगाज कर दिया है. जिसमें यूजर्स को अपने iPhone हैंडसेट पर कैप्चर की गई सबसे अच्छी फोटोज भेजने के लिए कहा जा रहा है. 22 जनवरी से 7 फरवरी तक, एपल अपने 'Shot on iPhone Challange' के तहत कई बेहतरीन तस्वीरों की तलाश में है. मंगलवार को एपल ने घोषणा की कि जजों का एक पैनल दुनियाभर से आने वाली तस्वीरों की समीक्षा करेगा. इन तस्वीरों में से 10 बेहतरीन तस्वीरें चुनी जाएंगी. जिनकी घोषणा फरवरी महीने के आखिर में की जाएगी. जीतने वाली तस्वीरों को चुनिंदा शहरों, एपल के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन बिलबोर्ड पर दिखाया जाएगा. इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए यूजर को आईफोन से खींची गई सबसे बेहतरीन फोटो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #ShotOniPhone हैशटैग के साथ अपलोड करना होगा. यह फोटो सीधे भी अपलोड किए जा सकते हैं और एपल के इन बिल्ट सॉफ्टवेयर या किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर से एडिटेड फोटो भी अपलोड किया जा सकता है. गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा, 'यूजर्स का अपनी तस्वीर पर अधिकार बना रहेगा. हालांकि, तस्वीर सबमिट करके, यूजर्स एपल को रॉयल्टी फ्री, दुनिया भर में कहीं भी उपयोग करने के लिए एक साल के लिए नॉन एक्सक्लूसिव लाइसेंस दे देते हैं.' साथ ही कंपनी का कहना है कि यह सौदा बदला नहीं जा सकता.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment