SAI हेडक्वार्टर पर सीबीआई का छापा, डायरेक्टर समेत छह लोग हिरासत में - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday 18 January 2019

SAI हेडक्वार्टर पर सीबीआई का छापा, डायरेक्टर समेत छह लोग हिरासत में


देश भर में खेलों को चलाने वाली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी SAI  के हेडक्वार्टर पर छापा मार कर सीबीआई ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. रिश्वतखोरी की शिकायत पर हुई इस छापेमारी हिरासत मे लिए गए छह लोगों में से एक तो SAI  के डायरेक्टर लेवल का अधिकारी है जबकि तीन उसके कर्मचारी हैं. SAI के डायरेक्टर एसके शर्मा और जूनियर अकाउंट ऑफिसर हरिंदर प्रसाद के अलावा सुपरवाइजर ललित जॉली और क्लर्क वीके शर्मा शामिल हैं. इनके अलावा प्राइवेट ठेकेदार मनदीप आहूजा के साथ उसके कर्मचारी यूनुस को भी हिरासत में लिया गया है.   CBI raids Sports Authority of India office Read @ANI story | https://t.co/zZz8wF6FtV pic.twitter.com/0ZSRocBPMf — ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2019 आरोप है कि यह छापेमारी 19 लाख रुपए के पेंडिंग बिल का भुगतान करने पर तीन फीसदी कमीशन की मांग पर की गई है. गुरुवार को शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम शाम पांच बजे SAI के हेजडक्वार्टर पहुंची और उसने पूरे दफ्तर को सील कर दिया. पीटीआई के मुताबिक यह मामला छह महीने पुराना है और SAI की महानिदेशक ने खेल मंत्री के कहने पर इसकी शिकायत CBI की थी जिसके बाद ही यह छापे पड़े हैं. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके कंधो पर SAI में स्टोशरी और बिजली के इक्युपमेंट्स की सप्लाई दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी थी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages