Ranji Trophy Semifinal: उमेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत फाइनल में विदर्भ - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday, 25 January 2019

Ranji Trophy Semifinal: उमेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत फाइनल में विदर्भ

उमेश यादव के 12 विकेट की मदद से गत चैंपियनन विदर्भ ने केरल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे ही दिन एक पारी और 11 रन से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश कर लिया है. केरल पहली बार रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचा था. यादव ने पहली पारी में 48 रन देकर सात विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. केरल की टीम दूसरी पारी में 91 रन पर ही आउट हो गई. विदर्भ ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 171 रन से आगे खेलते हुए 52 . 4 ओवर में 208 रन बनाए यादव ने दसवें नंबर पर उतरकर आठ गेंद में एक चौके और दो छक्कों के साथ 17 रन बनाए केरल के लिये दूसरी पारी में अरूण कार्तिक ने 33 गेंद में 36 रन बनाए. लंच के समय केरल का स्कोर सात विकेट पर 66 रन था. यश ठाकुर ने यादव का बखूबी साथ निभाते हुए 28 रन देकर चार विकेट लिए. लंच के बाद यादव ने दो विकेट और लेकर केरल की पारी का अंत कर दिया. इससे पहले केरल के गेंदबाजों ने विदर्भ को 208 रन पर आउट कर दिया. संदीप वारियर ने 57 रन देकर पांच विकेट लिए. विदर्भ ने आखिरी आठ विकेट 10 ओवर में 38 रन के भीतर गंवा दिए विदर्भ का सामना अब कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages