OMG: अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह को दिया गजब का नया नाम, यहां जानिए - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday, 27 January 2019

OMG: अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह को दिया गजब का नया नाम, यहां जानिए

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के लिए उनकी उम्र एक अंक (नंबर ) के समान है. ये सोचने वाली है बात है कि अमिताभ के साथ के सभी एक्टर एक्टिंग छोड़ कर अब घर बैठ चुके हैं. लेकिन अमिताभ आज भी कई युवा सितारों से ज्यादा काम करते हैं. जी हां ऐसे में अमिताभ बच्चन ने रविवार को एक इवेंट के लिए प्रेक्टिस करते हुए रणवीर सिंह से मुलाकात की और उन्हें लेकर एक खास पोस्ट लिख दिया. आप भी देखिए अमिताभ बच्चन का ये खास पोस्ट. View this post on Instagram Rehearsals for the Police function .. and bumping into the Electric Eclectic Ranveer .. A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Jan 26, 2019 at 12:57pm PST अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट में रणवीर सिंह उनसे गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह ने अमिताभ को बिल्कुल अपनी बाहों में जकड़ रखा है. इस पोस्ट को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा '' पुलिस के लिए आयोजित एक खास फंक्शन की तैयारी में .. जहां मेरी मुलाकात हुई इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक रणवीर सिंह से'' अपनी बात की अंत में अमिताभ बच्चन ने दिल और दो मुस्कुराने वाले एमोजी भी बनाए. वाकई अमिताभ ने रणवीर को बहुत ही कमाल के नाम से पुकारा है. आपको बता दें, अमिताभ और रणवीर सिंह यहां मुंबई पुलिस के लिए आयोजित एक फंक्शन की रिहर्सल के लिए यहां पहुंचे थे. [ यह भी पढ़ें: Buzz: कपिल के शो में किकू बोले, ''सलमान का गाना गाऊंगा शो के प्रोड्यूसर वही हैं..''] अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में दिग्गज एक्टर ने अपनी आगामी फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग को नागपुर में खत्म किया है. इस फिल्म का निर्देशन नागार्जुन मंजुले कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद अब अमिताभ बच्चन मुंबई में अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में लग जाएगें. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएंगे.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages