LIVE West Indies vs England, 1st Test: क्या चार साल पुरानी हार का बदला चुका पाएगी इंग्लैंड! - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 24 January 2019

LIVE West Indies vs England, 1st Test: क्या चार साल पुरानी हार का बदला चुका पाएगी इंग्लैंड!


पिछले 9 टेस्ट मैचों में से आठ टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड की टीम बाराबडोस मे अब वेस्ट इंडीज के खिलीफ सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट मे जो कामयाबी हासिल की है उसमें अपने घर पर भारत के खिलाफ मिली जीत के साथ श्रीलंका में मेजबान टीम का 3-0 से सफाया शामिल है. लोकिव बावजूद इसक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के इस पहले मुकाबले में जब जो रूट के टीम मैदान पर तरेगी तो उसके जेहन में इसी मैदान पर सील 2015 में मिली उस हार की यादें ताजा होंगी जो मेजबान टीम ने उसे महज तीन दिनों में ही दी थी. चार साल पहले मिली उस हार को झेलने वाले सात खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में अब भी हैं और चार खिलाड़ी वेस्टइंडीज की टीम में हैं. अब देखना होगा कि जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम उस हार का बदला कैसे चुकाती है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages