Live Updates: प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में हुई एंट्री, बनीं कांग्रेस महासचिव, पूर्वी UP का मिला प्रभार - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday, 23 January 2019

Live Updates: प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में हुई एंट्री, बनीं कांग्रेस महासचिव, पूर्वी UP का मिला प्रभार

2019 लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री हो गई है. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा वो पार्टी की महासचिव बनाई गई हैं. Priyanka Gandhi Vadra appointed Congress General Secretary for Uttar Pradesh East. pic.twitter.com/rkl57AFVzw — ANI (@ANI) January 23, 2019 प्रियंका फरवरी के पहले हफ्ते में यह पद संभालेंगी. प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आने पर वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि उन्हें काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को भले पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई हो लेकिन इसका प्रदेश भर में असर पड़ेगा. Senior Congress leader Motilal Vohra on Priyanka Gandhi Vadra appointed Congress General Secretary for Uttar Pradesh East: The responsibility given to Priyanka ji is very important. This will not only have an effect on eastern Uttar Pradesh but also other regions. pic.twitter.com/kYWCHBOEzP — ANI (@ANI) January 23, 2019 प्रियंका वैसे लंबे वक्त से अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र क्रमश: रायबरेली और अमेठी में प्रचार करती रही हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसलों में भी उनकी सहमति होती है. लेकिन सक्रिय राजनीति में उनकी पहली बार एंट्री हुई है. कांग्रेस के प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने के फैसले को 2019 लोकसभा चुनाव के संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी लंबे समय से प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने की मांग करते रहे हैं. इसके लिए समय-समय पर उन लोगों की तरफ से उन्हें राजनीति में लाने की मांग वाले पोस्टर और बैनर लगाए जाते रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages