लेटेस्ट अपडेट्स: 25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. कोहली 37 और धवन 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों शतकीय साझेदारी से कुछ रन दूर हैं.रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा. हालांकि सूरज की अधिक रोशनी के कारण करीब आधे घंटे खेल रोक दिया गया था, जिसके बाद भारत को नया लक्ष्य मिला. एक ओवर घटाया गया और जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य को कम करते हुए 156 रन कर दिया गया. The first India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the first ODI between New Zealand and India. ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज जीत कर टीम इंडिया के बुलंद हौसलों के के साथ न्यूजीलैंड पहुंची है. बुधवार को नेपियर में मेजबान टीम के साथ भारतीय टीम की इस पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज का आगाज हो जाएगा जो इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारियों को आइना दिखा देगी. यूं तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज 2-1 से मात दी है लेकिन न्यूजीलैंड में मेजबान टीम को हराना भारत के लिए हमेशा से ही टेढ़ी खीर रहा है. इस धरती पर खेले गए 35 मुकाबलों में से टीम इंडिया को महज 10 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है. साल 2014 में जब टीम इंडिया यहां खेलने आई थी तो उसे वनडे सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन तब और अब के हालात मे बदलाव आ चुका है और कोहली एंड कंपनी को इसी बदलाव का मुजाहिरा वनडे सीरीज में करना है.
Wednesday, 23 January 2019
Home
SPORTS
LIVE, Cricket score, लाइव क्रिकेट स्कोर, IND vs NZ 1st ODI at Napier: भारत को दूसरा झटका, कप्तान कोहली पवेलियन लौटे
LIVE, Cricket score, लाइव क्रिकेट स्कोर, IND vs NZ 1st ODI at Napier: भारत को दूसरा झटका, कप्तान कोहली पवेलियन लौटे
लेटेस्ट अपडेट्स: 25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. कोहली 37 और धवन 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों शतकीय साझेदारी से कुछ रन दूर हैं.रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा. हालांकि सूरज की अधिक रोशनी के कारण करीब आधे घंटे खेल रोक दिया गया था, जिसके बाद भारत को नया लक्ष्य मिला. एक ओवर घटाया गया और जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य को कम करते हुए 156 रन कर दिया गया. The first India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the first ODI between New Zealand and India. ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज जीत कर टीम इंडिया के बुलंद हौसलों के के साथ न्यूजीलैंड पहुंची है. बुधवार को नेपियर में मेजबान टीम के साथ भारतीय टीम की इस पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज का आगाज हो जाएगा जो इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारियों को आइना दिखा देगी. यूं तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज 2-1 से मात दी है लेकिन न्यूजीलैंड में मेजबान टीम को हराना भारत के लिए हमेशा से ही टेढ़ी खीर रहा है. इस धरती पर खेले गए 35 मुकाबलों में से टीम इंडिया को महज 10 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है. साल 2014 में जब टीम इंडिया यहां खेलने आई थी तो उसे वनडे सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन तब और अब के हालात मे बदलाव आ चुका है और कोहली एंड कंपनी को इसी बदलाव का मुजाहिरा वनडे सीरीज में करना है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment