K9 वज्र हॉवित्जर तोप में बैठे प्रधानमंत्री मोदी, जानें इस तोप के बारे में कुछ खास बातें - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 19 January 2019

K9 वज्र हॉवित्जर तोप में बैठे प्रधानमंत्री मोदी, जानें इस तोप के बारे में कुछ खास बातें

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौर पर हैं. वाइब्रेंट गुजरात में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार से ही गुजरात में हैं.  इस दौरे के दूसरे दिन वह अपने गृहनगर गए और यहां से वह रवाना हुए हजीरा. हजीरा में प्रधानमंत्री मोदी ने K9 वज्र हॉवित्जर तोप का जायजा लिया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस शानदार तोप की सवारी भी की. यह तोपें पिछले साल ही भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुई हैं. इन सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर तोपों को लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने बनाया है. #WATCH Prime Minister Narendra Modi rides a K-9 Vajra Self Propelled Howitzer built by Larsen & Toubro pic.twitter.com/ww9B90OaiD — ANI (@ANI) January 19, 2019 क्या है इन तोपों की खासियत? बोफोर्स तोप के बाद भारतीय सेना को 30 वर्षों के बाद यह तोप मिली हैं. दुश्मन देशों की तरफ से बढ़ रही चुनौतियों के बीच इन तोपों का भारतीय सेना में शामिल होने से सेना की ताकत और बढ़ गई है. पाकिस्तान से करगिल युद्ध के समय ही इन तोपों की जरूरत महसूस की गई थी. अब इतने सालों बाद सेना की यह जरूरत पूरी हो गई है. इन तोपों की खासियत यह है कि अगर दुश्मन काफी ऊंचाई पर भी बैठा हो, तो भी उसे निशाने पर लिया जा सकता है. K9 तोपों की यह खासियत है कि इनकी रेंज 28-30 किलोमीटर है. ये 30 सेकंड में तीन गोले दागने में सक्षम हैं. जिसका निशाना लगभग अचूक है. पिछले साल नवंबर महीने में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया था कि K9 वज्र को 4,366 करोड़ रुपए की लागत से शामिल किया गया है. उन्होंने बताया था कि साल 2020 तक भारतीय बेड़े में कुल 100 K9 होवित्जर तोपें होंगी. जो कि भारतीय सेना को और मजबूती प्रदान करेंगी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages