भारत के खिलाफ अपनी ही जमीन पर वनडे सीरीज हारने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की सेलेक्शन कमेटी हरकत में आ गई है. पांच मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए कीवी टीम में दो बदलाव कर दिए गए हैं. ऑल राउंडर जेम्स नीशाम और टोड एस्टले को टीम में शामिल कर लिया गया है. डग ब्रेसवेल और इश सोढ़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है. ब्रेसवेल ने इस सीरीज के तीन मुकाबलों में महज एक विक्ट ही हासिल किया जबकि आखिरी दो मुकाबलों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. हालंकि दूसरे मुकाबलमें में उन्होंने एक अर्द्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वह उनकी टीम के काम नहीं आया. वहीं दूसरी ओर फिरकी गेंदबाजी इश सोढ़ी जिन दो मुकाबलों में खेले उनमें से वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. All-rounders @JimmyNeesh and Todd Astle return to the New Zealand squad for the 4th and 5th #NZvIND ODIs after recovering from injuries. https://t.co/GV1rnP2XEi pic.twitter.com/cYZb6I1Zs8 — ICC (@ICC) January 28, 2019 नीशाम मे करीब दो साल के बाद पिछली श्रलंका सीरीज में ही कमबैक बड़ा धमाकेदार था और तीन मुकाबलों में उन्होंने 10 छक्के जड़े. इसके बाद वह चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके. वहीं 11 वनडे मुकाबले खेल चुके एस्टले घुटने की चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे लेकिन अब इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनजर उन्हें मौका दिया गया है.
Tuesday, 29 January 2019

India vs New Zealand : हारते ही हरकत में आए कीवी सेलेक्टर्स, दो नए खिलाड़ियों की एंट्री
भारत के खिलाफ अपनी ही जमीन पर वनडे सीरीज हारने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की सेलेक्शन कमेटी हरकत में आ गई है. पांच मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए कीवी टीम में दो बदलाव कर दिए गए हैं. ऑल राउंडर जेम्स नीशाम और टोड एस्टले को टीम में शामिल कर लिया गया है. डग ब्रेसवेल और इश सोढ़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है. ब्रेसवेल ने इस सीरीज के तीन मुकाबलों में महज एक विक्ट ही हासिल किया जबकि आखिरी दो मुकाबलों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. हालंकि दूसरे मुकाबलमें में उन्होंने एक अर्द्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वह उनकी टीम के काम नहीं आया. वहीं दूसरी ओर फिरकी गेंदबाजी इश सोढ़ी जिन दो मुकाबलों में खेले उनमें से वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. All-rounders @JimmyNeesh and Todd Astle return to the New Zealand squad for the 4th and 5th #NZvIND ODIs after recovering from injuries. https://t.co/GV1rnP2XEi pic.twitter.com/cYZb6I1Zs8 — ICC (@ICC) January 28, 2019 नीशाम मे करीब दो साल के बाद पिछली श्रलंका सीरीज में ही कमबैक बड़ा धमाकेदार था और तीन मुकाबलों में उन्होंने 10 छक्के जड़े. इसके बाद वह चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके. वहीं 11 वनडे मुकाबले खेल चुके एस्टले घुटने की चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे लेकिन अब इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनजर उन्हें मौका दिया गया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
स्थानीय एवं नियोजन समिति की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई। बैठक में राज्य के अनुसूचित 13 जिलों में अगले 10 वर्षों तक संबं...
-
Ranchi : An estimated 45.14 percent of over 56 lakh eligible voters exercised their franchise till 1 pm on Thursday in the third of the f...
-
New Delhi : The BJP on Thursday condemned the remarks made by its Lok Sabha MP Pragya Thakur in Parliament on Wednesday referring to Nathura...
No comments:
Post a Comment