IND vs NZ: जीत के बाद प्रशंसक के पास गए कोहली और इस तरह से 'रंग' दी उसकी टीशर्ट - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 27 January 2019

demo-image

IND vs NZ: जीत के बाद प्रशंसक के पास गए कोहली और इस तरह से 'रंग' दी उसकी टीशर्ट


मेजबान न्यूजीलैंड पर लगातार दूसरी बड़ी जीत हासिल करने से टीम इंडिया उत्साहित है. टीम से सभी विभाग बखूबी प्रदर्शन कर रहे हैं. जब टीम हर जगह कोई कसर नहीं छोड़ रही तो जाहिर है कप्तान भी काफी खुश होंगे ही. यही खुशी मैच के बाद कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर साफ दिखी. जीत से उत्साहित कोहली भारतीय प्रशसंको के पास गए और एक प्रशंसक की टी शर्ट को रंग दिया. View this post on Instagram A post shared by Team India (@indiancricketteam) on Jan 26, 2019 at 1:37am PST दरअसल कोहली ने अपने इस प्रशंसक को उसकी पहनी हुई टी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. सफेद टीशर्ट पहनने इस भारतीय प्रशंसक की पूरी टीशर्ट ही ऑटोग्राफ से भर गई. कोहली को हमेशा ही प्रशंसको के बातचीत करना अच्छा लगता है. वह मैदान पर भी खेल के दौरान प्रशंसको से बात करते हुए दिख जाते हैं. यहीं नहीं मैदान पर कई बार डांस भी करके भी उन्होंने प्रशंसको का मनोरंजन किया. भारतीय टीम इस समय बेहतरीन लय में चल रही है. पहले ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज, फिर वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी विजयी शुरुआत की. कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने पहले वनडे में आठ विकेट से और दूसरे वनडे में 90 रन से जीत दर्ज की थी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages