अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (महिला-पुरुष) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपना अभियान 24 अक्टूबर को मेलबर्न में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू करेगा. जबकि भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 21 फरवरी को खेलेंगी. जबकि महिला टीम 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. पुरुष वर्ल्ड कप में 16 टीमें कुल 45 मैच खेलेंगी, जो 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक होंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में मैचों का आयोजन होगा. महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा, महिला विश्व कप में दस टीमें 23 मैच खेलेंगी. फाइनल मुकाबला आठ मार्च को विश्व महिला दिवस पर होगा. महिलाओं का फाइनल मैच भी मेलबर्न में खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा जब महिला और पुरुष टी-20 विश्व कप एक ही देश में एक ही वर्ष में लेकिन अलग-अलग होंगे. यहां क्लिक कर जानिए पुरुष आईसीसी टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल भारत के मैचों का शेड्यूल भारतीय पुरुष टीम के मुकाबले 24 अक्टूबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ 29 अक्टूबर: भारत बनाम क्वालीफायर-1, मेलबर्न 01 नवंबर: भारत बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न 05 नवंबर: भारत बनाम क्वालीफायर-2, एडिलेड 08 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, सिडनी यहां क्लिक कर जानिए महिला आईसीसी टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल भारतीय महिला टीम के मुकाबले 21 फरवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्पोटलेस 24 फरवरी: भारत बनाम क्वालीफायर 1, पर्थ 27 फरवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न 29 फरवरी: भारत बनाम श्रीलंका, मेलबर्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पुलिस के मुताबिक जीवन के इशारे पर लादेन ने कई लोगों की निर्मम हत्याएं की May 02, 2018 at 12:18AM
-
इंटक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतानवी दी कि सरकार सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित कराए, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा ...
-
रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा May 01, 2018 at 11:26P...
No comments:
Post a Comment