भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) को साल 2018 के लिए आईसीसी ने उदीयमान खिलाड़ी का अवार्ड दिया है. पंत को यह अवॉर्ड देने का ऐलान करते हुए आईसीसी की ओर से कंगारू कप्तान टिम पेन के साथ हुए उनकी छींटाकशी के बारे में शानदार तरीके से चुटकी ली गई जो अपने आपने बेहद गुदगुदाने वाली है. आईसीस के ट्विटर हैंडल पर पंत को इस अवॉर्ड से नवाजने के जानकारी के साथ –साथ उन्हें ‘ चैंपियन बेबी-सिटर’ कह कर संबोधित किया गया साथ ही उनकी और कंगारू कप्तान टिम पेन के बीवी-बच्चों के साथ एक कार्टूननुमा तस्वीर भी शेयर की गई. Champion babysitter and champion cricketer. @RishabPant777 is the ICC Men’s Emerging Cricketer of the Year 2018!#ICCAwards pic.twitter.com/xrVuyNjao0 — ICC (@ICC) January 22, 2019 दरअसल भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टिम पेन ने पंत पर तंज कसते हुए उन्हें अपने घर बुलाकर बेबी-सिटिंग का ऑफर दिया था. स्टंप माइक के जरिए यह वार्तालाप सभी ने सुना. बेबी-सिटिंग का यह मजाक उस वक्त और ज्यादा गहरा हो गया जब एक इवेंट के दौरान पंत ने टिम पेन की पत्नी के साथ तस्वीर खिंचाते वक्त उनके बच्चों को अपनी गोद में उठा लिया. बहरहाल पंत के लिए यह दौरा वाकई यादगार रहा और अब लगता है बेबी-सिटिंग के मजाक का यह किस्सा भी अब यादगार बन गया है.
Wednesday, 23 January 2019
ICC Awards: ऋषभ पंत को आईसीसी ने 'चैंपियन बेबी-सिटर' का अवॉर्ड भी दिया है...
भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) को साल 2018 के लिए आईसीसी ने उदीयमान खिलाड़ी का अवार्ड दिया है. पंत को यह अवॉर्ड देने का ऐलान करते हुए आईसीसी की ओर से कंगारू कप्तान टिम पेन के साथ हुए उनकी छींटाकशी के बारे में शानदार तरीके से चुटकी ली गई जो अपने आपने बेहद गुदगुदाने वाली है. आईसीस के ट्विटर हैंडल पर पंत को इस अवॉर्ड से नवाजने के जानकारी के साथ –साथ उन्हें ‘ चैंपियन बेबी-सिटर’ कह कर संबोधित किया गया साथ ही उनकी और कंगारू कप्तान टिम पेन के बीवी-बच्चों के साथ एक कार्टूननुमा तस्वीर भी शेयर की गई. Champion babysitter and champion cricketer. @RishabPant777 is the ICC Men’s Emerging Cricketer of the Year 2018!#ICCAwards pic.twitter.com/xrVuyNjao0 — ICC (@ICC) January 22, 2019 दरअसल भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टिम पेन ने पंत पर तंज कसते हुए उन्हें अपने घर बुलाकर बेबी-सिटिंग का ऑफर दिया था. स्टंप माइक के जरिए यह वार्तालाप सभी ने सुना. बेबी-सिटिंग का यह मजाक उस वक्त और ज्यादा गहरा हो गया जब एक इवेंट के दौरान पंत ने टिम पेन की पत्नी के साथ तस्वीर खिंचाते वक्त उनके बच्चों को अपनी गोद में उठा लिया. बहरहाल पंत के लिए यह दौरा वाकई यादगार रहा और अब लगता है बेबी-सिटिंग के मजाक का यह किस्सा भी अब यादगार बन गया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment