The second India vs Australia ODI is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the second ODI between Australia and India. लेटेस्ट अपडेट : अपने घर में खेल रही कोई भी टीम पहले खेलते हुए 298 रन बनाकर खुद को सुखद स्थिति में महसूस करती. ऑस्ट्रेलिया भी कोई अपवाद नहीं हो सकती. उसने एडिलेड ओवल मैदान पर सिडनी से ज्यादा रन बनाए होंगे तो वो सीरीज यहीं पर खत्म करने की सोचने लगी होगी. लेकिन हार के साथ शुरुआत करने से आहत भारत जख्मी शेर की तरह झपटने को तैयार बैठा था. लेकिन पहले भारतीय कप्तान की 104 रन का पारी और फिर महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 55 रन की मैच विजयी पारी और उनकी दिनेश कार्तिक (नाबाद 24) के साथ पांचवें विकेट पर 75 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 299 रन बनाकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी तक सफल रहा. पहले टी20 सीरीज में बराबरी की और टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब उसकी कोशिश दौरे की आखिरी सीरीज की ट्रॉफी भी घर ले जाने की. लेकिन उससे पहले टीम के सामने बड़ी चुनौती मंगलवार को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे जीत दर्ज सीरीज में बराबरी करने की होगी. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 34 रन से गंवा दिया था, जिसके बाद टीम 1-0 से पिछड़ गई और अब एडिलेड वनडे उसके लिए करो या मरो जैसा होगा. सिडनी टेस्ट में भारत का अटैक और बल्लेबाजी क्रम दोनों ही कमजोर दिखा. हालांकि रोहित शर्मा ने शतक जरूर जड़ा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद महंगे साबित हुए. मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा को विकेट निकालने में सफल जरूर रहे थे, लेकिन मेजबान की रन गति नहीं रोक पाए.
Wednesday, 16 January 2019
Home
SPORTS
Highlights, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्कोर, 2nd ODI at Adelaide: धोनी ने दिलाई भारत को छह विकेट से जीत, सीरीज में बराबरी की
Highlights, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्कोर, 2nd ODI at Adelaide: धोनी ने दिलाई भारत को छह विकेट से जीत, सीरीज में बराबरी की
The second India vs Australia ODI is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the second ODI between Australia and India. लेटेस्ट अपडेट : अपने घर में खेल रही कोई भी टीम पहले खेलते हुए 298 रन बनाकर खुद को सुखद स्थिति में महसूस करती. ऑस्ट्रेलिया भी कोई अपवाद नहीं हो सकती. उसने एडिलेड ओवल मैदान पर सिडनी से ज्यादा रन बनाए होंगे तो वो सीरीज यहीं पर खत्म करने की सोचने लगी होगी. लेकिन हार के साथ शुरुआत करने से आहत भारत जख्मी शेर की तरह झपटने को तैयार बैठा था. लेकिन पहले भारतीय कप्तान की 104 रन का पारी और फिर महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 55 रन की मैच विजयी पारी और उनकी दिनेश कार्तिक (नाबाद 24) के साथ पांचवें विकेट पर 75 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 299 रन बनाकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी तक सफल रहा. पहले टी20 सीरीज में बराबरी की और टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब उसकी कोशिश दौरे की आखिरी सीरीज की ट्रॉफी भी घर ले जाने की. लेकिन उससे पहले टीम के सामने बड़ी चुनौती मंगलवार को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे जीत दर्ज सीरीज में बराबरी करने की होगी. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 34 रन से गंवा दिया था, जिसके बाद टीम 1-0 से पिछड़ गई और अब एडिलेड वनडे उसके लिए करो या मरो जैसा होगा. सिडनी टेस्ट में भारत का अटैक और बल्लेबाजी क्रम दोनों ही कमजोर दिखा. हालांकि रोहित शर्मा ने शतक जरूर जड़ा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद महंगे साबित हुए. मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा को विकेट निकालने में सफल जरूर रहे थे, लेकिन मेजबान की रन गति नहीं रोक पाए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment