किम शर्मा और हर्षवर्धन राणे इन दिनों रिलेशनशिप में हैं. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दोनों की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं. हर्षवर्धन से पहले किम फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना के साथ पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थीं. हाल ही में इन तीनों की तिकड़ी डब्बू रत्नानी के कैलेंडर शूट के दौरान आमने-सामने आ गए. किम के एक्स से हुई मुलाकात हाल ही में डब्बू रत्नानी के कैलेंडर शूट के दौरान किम शर्मा अपने बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आईं. इस मौके पर वो लोगों से मिल रही थीं लेकिन कौन जानता था कि उनका पुराना प्यार फिर से जिंदा हो जाएगा. किम शर्मा इस मौके पर अपने बॉफ्रेंड हर्षवर्धन के तो साथ ही लेकिन उनके पुराने बॉयफ्रेंड अर्जुन खन्ना भी एक ही छत के नीचे नजर आए. हालांकि, किम और हर्षवर्धन ने एक साथ इस फोटो शूट के दौरान एंट्री ली जबकि अर्जुन खन्ना आधे घंटे बाद वहां पहुंचे. हर्षवर्धन ने अर्जुन को किया इग्नोर इस पार्टी में जब हर्षवर्धन जब अर्जुन के सामने आए तो उन्हें इग्नोर करते नजर आए. किम और हर्षवर्धन, बंटी वालिया और उनकी पत्नी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. किम ने भी अर्जुन खन्ना को इग्नोर किया.
Wednesday, 30 January 2019

अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अर्जुन खन्ना को इग्नोर करती नजर आईं किम शर्मा
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
SC/ST संशोधन कानून: सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से फिर किया इनकार
Older Article
Manikarnika: अगर पता होता कि कंगना फिल्म की डायरेक्टर होंगी तो मैं काम ही नहीं करती- मिष्टी चक्रवर्ती
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment