धोनी को अपना सबसे बड़ा आइडल मानते हैं ऋषभ पंत - रवि शास्त्री - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday, 21 January 2019

धोनी को अपना सबसे बड़ा आइडल मानते हैं ऋषभ पंत - रवि शास्त्री


जबसे एमएस धोनी की हिटिंग पर सवाल खड़े हुए हैं लोग ऋषभ पंत को उनका उत्तराधिकारी बता रहे हैं. पंत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में कई लोगों ने कहा कि उनके पास वनडे क्रिकेट में भी एमएस धोनी की जगह लने की काबिलियत है. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि धोनी की जगह सीमित ओवर क्रिकेट में लेना असंभव है, खासतौर पर तब तक जब तक वह खुद संन्यास का ऐलान नहीं कर देते. माइकल वॉन के साथ बातचीत में शास्त्री ने ये भी कहा कि पंत धोनी को अपना हीरो मानते हैं. वह उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर नहीं देखते जो उनकी जगह टीम में लिए हुए हैं. डेली टेलिग्राफ में छपी खबर के मुताबिक शास्त्री ने कहा, 'एमएस धोनी पंत के हीरो हैं. मुझे लगता है कि टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने किसी और से ज्यादा एमएस से बातचीत की. यह अच्छा है जब आप एक दूसरे का सम्मान करते हो. विराट कोहली और एमएस धोनी जिस अंदाज में एक दूसरे का सम्मान करते हैं, वह गजब है. इस तरह से ड्रेसिंग रूम में मेरा काम आसान हो जाता है.' धोनी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में वह किसी स्थान को तरजीह नहीं देते और टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार हैं. धोनी को मैन आफ द सीरीज चुना गया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को सात विकेट से जीत दिलाकर टीम को सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में मदद की.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages