वाइब्रेंट गुजरात समिट: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मुकेश अंबानी बोले- गुजरात रिलायंस की जन्म और कर्मभूमि - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday, 18 January 2019

वाइब्रेंट गुजरात समिट: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मुकेश अंबानी बोले- गुजरात रिलायंस की जन्म और कर्मभूमि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया. ये समिट महात्मा मंदिर में तीन दिनों तक यानी 18 जनवरी से 20 जनरी तक चलेगा. इसमें पांच राष्ट्र प्रमुखों समेत लगभग 125 अतिथि शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी से पहले रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी समिट में पहुंचे. Gujarat: Prime Minister Narendra Modi at the inaugural session of #VibrantGujaratGlobalSummit in Gandhinagar. pic.twitter.com/ZKkt7SGs82 — ANI (@ANI) January 18, 2019 वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की. इस बीच दोनों राष्ट्रों ने समझौता ज्ञापन पर भी इस्ताक्षर किया. इसके बाद उन्होंने माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट से भी मुलाकात की. Gujarat: Earlier visuals of the bilateral meeting between Prime Minister Narendra Modi and Uzbekistan President Shavkat Mirziyoyev in Gandhinagar on the sidelines of #VibrantGujaratGlobalSummit. MoU was also signed between the two nations. pic.twitter.com/ZT41zeUCmq — ANI (@ANI) January 18, 2019 इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2019 के नौवें संस्करण के तहत किया गया है. समिट में क्या बोले मुकेश अंबानी? वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में कहा कि गुजरात रिलायंस की जन्मभूमि और कर्मभूमि है. गुजरात हमेशा हमारी पहली पसंद रहेगा. इनवेस्टमेंट के तौर पर भारत पहली पसंद है और देश के अंदर गुजरात. गुजरात में तीन लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट किया गया और यहां लगभग 1 मिलियन से अधिक आजीविका के अवसर सृजित हुए हैं. #LIVE | #VibrantGujarat2019 में RIL के चेयरमैन Mukesh Ambani https://t.co/MFj9Loi8ai — CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 18, 2019 उन्होंने कहा मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस गुजरात में अगले 10 सालों में निवेश और रोजगार की संख्या को दोगुना कर देगा. रिलायंस का नया बिजनेस मॉडल निवेश के तौर पर कुछ ही स्थानों पर केंद्रीत नहीं है. वह पूरे गुजरात में निवेश के साथ आगे बढ़ेगा. (डिस्क्लेमर: फ़र्स्टपोस्ट डॉट कॉम रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages