स्टीव स्मिथ के बाद डेविड वॉर्नर भी हुए बांग्लादेश में चोटिल - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 17 January 2019

स्टीव स्मिथ के बाद डेविड वॉर्नर भी हुए बांग्लादेश में चोटिल

बॉल टेंपरिंग के चलते 12-12 महीने की पाबंदी झेल रहे कंगारू क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर तो इस उम्मीद के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल खेलने गए थे पांबंदी खत्म होने के वक्त उन्हें कुछ मैच प्रैक्टिस मिल जाएंगे लेकिन बीपीएल इन दोनों के लिए दुर्भाग्यशाली साबित हुई है. पहले स्टीव स्मिथ की कोहली चोटिल होने के बाद अब डेविड वॉर्नर भी अपनी कोहनी तुड़वा कर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं.   David Warner set to return home early from BPL with elbow injury: https://t.co/Ig9F75NpXQ pic.twitter.com/u79bByUYek — cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2019   क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ‘चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चल सकी है. वह रवानगी से पहले तक सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलते रहेंगे. इसके मायने हैं कि वह 18वां और 19वां मैच भी खेलेंगे.' स्मिथ की दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी जिन्हें आपरेशन कराना पड़ा और अब वह छह सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे. वॉर्नर अगले सोमवार को लौटेंगे. स्मिथ और वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म होगा और वे पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में वापसी कर सकते हैं. वहीं स्टचीव स्मिथ की सर्जरी भी कामयाब रही है जिसके बाद  उन्हें छह सप्ताह तक आराम करना होगा जिसके बाद उनका रिहैब कार्यक्रम चलेगा.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages