विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में राजस्थान की गहलोत सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को मार्च महीने से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में 600 रुपये देने की शुरुआत भी मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ही की थी जिसे मेनिफेस्टो में बढ़ाकर हमने 3500 किया था, अब 1 मार्च से लड़कों को 3000 और लड़कियों को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। #Rajasthan pic.twitter.com/yOE1WGxmFL — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 31, 2019 राजस्थान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3,000 रुपए व युवतियों को 3,500 रुपए भत्ता मिलेगा. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3,500 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. उन्होंन कहा, ‘एक मार्च से सबको 3,500 रुपए तक का भत्ता मिलेगा. लड़कों को मिलेगा 3,000 रुपए और लड़कियों को मिलेगा 3,500 रुपए.’ गहलोत ने कहा कि उनकी पिछली सरकार ने भी बेरोजगारी भत्ते के रूप में 600 रुपए की आर्थिक प्रोत्साहन राशि देनी शुरू की थी लेकिन अब हमने जन घोषणा पत्र में कहा है 600 रुपए के बजाय 3500 रुपए देंगे. इससे पहले भी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार चुनावी घोषणा पत्र में किए गए एक वादे को पूरा कर चुकी है. सरकार बनने के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर दिया था. राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. (इनपुट भाषा से)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment