एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने की कोच स्टीफन की तारीफ करके कहा शुक्रिया - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday 16 January 2019

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने की कोच स्टीफन की तारीफ करके कहा शुक्रिया


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को पूर्व कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन का देश में इस खेल में योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया. फरवरी 2015 में सीनियर टीम का जिम्मा संभालने वाले कान्सटेनटाइन ने एएफसी एशियाई कप में भारतीय टीम के बाहर होने के बाद अपना पद छोड़ दिया था. कान्सटेनटाइन का एआईएफएफ के साथ अनुबंध 31 जनवरी तक था. पटेल ने बयान में कहा, ‘यह शानदार यात्रा रही. हमने एक साथ लंबी राह तय की और दुनिया ने इसे देखा. मैं स्टीफन को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता है और भारतीय फुटबॉल में उनके प्रयासों और योगदान के लिये आभार व्यक्त करता हूं.’ एशियन कप में बहरीन के हाथों मिली हार के बाद भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय फुटबॉल टीम को नॉकआउट में प्रवेश के लिए बहरीन के खिलाफ किसी भी हालत में जीत की जरूरत थी, लेकिन शारजाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 1-0 से हार मिली और इस हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत का सफर थम गया. निराश टीम के मुख्य कोच ने हार के कुछ देर ही अपना पद छोड़ दिया.ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के जनरल सेकेट्ररी कुशाल दास ने इंडिया फुटबॉल टीम के ट्वीटर हैंडल पर पर लिखा कि कांस्टेनटाइन ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages