पीएम मोदी ने लाल किले में किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday 23 January 2019

पीएम मोदी ने लाल किले में किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन

सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में नेताजी के म्यूजियम का उद्घायट किया. ये देशभर में अपनी तरह का पहला म्यूजियम होगा जिसमें सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ी चीजों को प्रदर्शित किया गया है. इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं. पीएम मोदी ने म्यूजियम का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद सभी चीजों का अवलोकन भी किया.  इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस भी मौजूद हैं. Prime Minister Narendra Modi inaugurates Netaji Subhash Chandra Bose museum at Red Fort in Delhi. pic.twitter.com/vjGteJFWRe — ANI (@ANI) January 23, 2019 प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी लाल किले में सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन करने  के बाद उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी जाएंगे.  

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages