पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने साधारण तरीके से रचा ब्याह, पूरे रीति-रिवाज से लिए सात फेरे - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday 27 January 2019

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने साधारण तरीके से रचा ब्याह, पूरे रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

पाटीदार आरक्षण आंदोलन से सुर्खियों में आ कर अघोषित तौर पर राजनीतिक पारी का आगाज करने वाले हार्दिक पटेल एक नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. वह आज यानी रविवार को किंजल संग सात फेरे ले चुके हैं. सुरेंद्रनगर के दिगसर दाणावाड गांव में उन्होंने पारंपरिक तौर-तरीकों से ब्याह रचाया. Gujarat: Visuals from Digsar Village in Muli taluka of Surendranagar district where Patidar leader Hardik Patel will tie the knot today with Kinjal Parikh. pic.twitter.com/BF1ib0uJfR — ANI (@ANI) January 27, 2019 पाटीदार नेता हार्दिक की पत्नी किंजल मूल रूप से विरमगान की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल वो अपने परिजनों के साथ सूरत में रहती हैं. विपक्षी दलों के मंच पर अक्सर नजर आने वाले हार्दिक तो सक्रिय राजनीति में उतरते हुए दिख रहे हैं और वह इसी में अपना भविष्य भी देख रहे हैं. वहीं परिणय सूत्र में उनके साथ बंधी किंजल लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों हार्दिक के पिता ने यह पुष्टि की थी कि वर-वधु पक्ष की तरफ से सिर्फ 50 लोग ही शादी में मौजूद होंगे. उन्होंने बताया था कि यह शादी बेहद सामान्य तरीके से होगी. हार्दिक पटेल के पिता ने कहा था कि यह शादी समाज के रीति रिवाजों के अनुसार होगी.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages