भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एडिलेड वनडे में धुआंधार पारी खेलकर अपने बीते दिनों की याद दिलाने वाले एमएस धोनी ( MS Dhoni) से अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. सचिन को धोनी से अब टीम इंडिया के लिए ऐसी भूमिका निभाने की उम्मीद है जो किसी जमाने में उनके खेल की पहचान रही है. सचिन ने एडिलेड वनडे के बाद अपनी एप 100 पर बात करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि धोनी इंडिया में खेलते हुए मैच के आखिरी वक्त तक खेल को कंट्रोल में रखें. सचिन का कहना है, ‘ धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ डॉट बॉल्स खेलकर विकेट के समझने की कोशिश करते हैं. वह गेंदबाजों की मनोदशा को समझकर खेल को आखिर तक ले जाने में यकीन करते हैं. धोनी में क्षमता है कि वह एक छोर से खेल को कंट्रोल मे ऱखकर उसे अंत तक लेकर जा सकते हैं. सचिन का कहना है कि दूसरे वनडे में धोनी पहली ही गेंद के साथ एक अलग सोच के साथ बल्लेबाजी करने उतरे जो उन्हें पसंद आया और वह चाहते हैं कि धोनी ऐसा ही खेल जारी रखें. सचिन ने धोनी के साथ दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की और कहा कि जब भारत की टीम में धोनी-और कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं तो ऋषभ पंत की जगह नहीं बनती है. अगर उन्हें किसी बल्लेबाज की जगह टीम में शामिल किया जाता है तो ठीक है वरना किसी ऑलराउंडर की जगह उन्हें खिलाना समझदारी भरा कदम नहीं होगा.
Thursday, 17 January 2019

क्या मास्टर-ब्लास्टर की इस तमन्ना को पूरी करेंगे धोनी!
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एडिलेड वनडे में धुआंधार पारी खेलकर अपने बीते दिनों की याद दिलाने वाले एमएस धोनी ( MS Dhoni) से अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. सचिन को धोनी से अब टीम इंडिया के लिए ऐसी भूमिका निभाने की उम्मीद है जो किसी जमाने में उनके खेल की पहचान रही है. सचिन ने एडिलेड वनडे के बाद अपनी एप 100 पर बात करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि धोनी इंडिया में खेलते हुए मैच के आखिरी वक्त तक खेल को कंट्रोल में रखें. सचिन का कहना है, ‘ धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ डॉट बॉल्स खेलकर विकेट के समझने की कोशिश करते हैं. वह गेंदबाजों की मनोदशा को समझकर खेल को आखिर तक ले जाने में यकीन करते हैं. धोनी में क्षमता है कि वह एक छोर से खेल को कंट्रोल मे ऱखकर उसे अंत तक लेकर जा सकते हैं. सचिन का कहना है कि दूसरे वनडे में धोनी पहली ही गेंद के साथ एक अलग सोच के साथ बल्लेबाजी करने उतरे जो उन्हें पसंद आया और वह चाहते हैं कि धोनी ऐसा ही खेल जारी रखें. सचिन ने धोनी के साथ दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की और कहा कि जब भारत की टीम में धोनी-और कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं तो ऋषभ पंत की जगह नहीं बनती है. अगर उन्हें किसी बल्लेबाज की जगह टीम में शामिल किया जाता है तो ठीक है वरना किसी ऑलराउंडर की जगह उन्हें खिलाना समझदारी भरा कदम नहीं होगा.
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
Australia Open 2019: नडाल और शारापोवा तीसरे राउंड में पहुंचे
Older Article
स्टीव स्मिथ की कोहनी की सर्जरी तो हो गई लेकिन वापसी पर लगा ग्रहण बरकरार है!
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment