कोहली ने भविष्य को लेकर किया खुलासा, कहा- क्रिकेट जिंदगी नहीं - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 20 January 2019

demo-image

कोहली ने भविष्य को लेकर किया खुलासा, कहा- क्रिकेट जिंदगी नहीं


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 काफी अच्छा रहा. 2019 की शुरुआत भी उनके लिए बेहतर हुई. उनकी अगुआई में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही हराकर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया का लंबा दौरा सफलता पूर्वक खत्म होने के बाद कप्तान कोहली ने थोड़ा समय अपने फैंस के लिए निकाला और एक वीडियो अपने आधिकारिक एप पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के साथ, अपने परिवार और क्रिकेट को लेकर काफी खुलासा किए हैं. कोहली ने कहा है कि क्रिकेट उनकी जिंदगी का हिस्सा तो है, लेकिन उनकी जिंदगी नहीं है. उन्होंने कहा कि 8 साल बाद उनकी प्राथमिकता परिवार होगा. अनुष्का और हमारा परिवार सबसे पहले होंगे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनकी जिंदगी का हिस्सा जरूर होगा, लेकिन उनका मानना है कि प्राथमिकता परिवार होनी चाहिए, क्योंकि जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं होता. Family, cricket & more.. Catch me talking about all of it only on my official app! Click on the link below to watch the full video -https://t.co/0MnACwss3q pic.twitter.com/BUIGCRl9OG — Virat Kohli (@imVkohli) January 19, 2019 क्रिकेट को जिंदगी ना मानने पर पर कोहली ने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि लोग इसे गंभीरता से लेंगे कि यदि आप कहते हैं कि क्रिकेट आपकी जिंदगी नहीं हैं तो इसका मतलब मैं पर्याप्त समर्पित नहीं हूं. लेकिन मैं इन सबमें विश्वास नहीं करता. रन मशीन ने कहा कि यदि मैं इस समय यह बात कह रहा हूं तो मतलब उसके लिए समर्पित हूं. लेकिन हमेशा जिंदगी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनकी जिंदगी का विशेष हिस्सा रहेगा, लेकिन उनकी जिंदगी की सबसे खास चीज नहीं.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages