एशियाई खेलों की पदक विजेता सुधा सिंह ने महिलाओं और नीतेंद्र सिंह रावत ने पुरुषों के वर्ग में रविवार को मुंबई मैराथन में भारतीयों में पहला स्थान हासिल करके दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मार्क को भी हासिल कर लिया है. महिला वर्ग में सुधा सिंह भारतीयों में शीर्ष पर रही. उन्होंने दो घंटे 34 मिनट और 56 सेकंड का समय लिया. जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. यह आईएएएफ के सितंबर-अक्टूबर में होने वाली दोहा विश्व चैंपियनशिप के दो घंटे 37 मिनट मे क्वालिफाइंग मार्क से भी कम है. एशियाई खेल 2010 और 2018 में क्रमश गोल्ड और सिल्वर जीतने वाली यह 3000 मीटर स्टीपलचेज की एथलीट ओवरऑल आठवें स्थान पर रही. उनका इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2:35:35 था, जो उन्होंने 2015 में बीजिंग विश्व चैंपियनशिप में बनाया था. तब वह 19वें स्थान पर रही थी.ज्योति घाटे (2:45:48) भारतीय महिलाओं में दूसरे और जिगमेट गोल्मा (3:10:42) तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में रावत ने दो घंटे 15 मिनट 52 सेकंड का समय निकालकर भारतीयों में पहला स्थान हासिल किया. वह विश्व चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मार्क दो घंटे 16 मिनट से कम समय निकालने में भी सफल रहे. पिछले साल भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे गोपी ठोकनाल को ऐंठन के कारण नुकसान हुआ और वह दो घंटे 17 मिनट तीन सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. करण सिंह को तीसरा स्थान मिला.
Sunday, 20 January 2019
Home
SPORTS
दोहा विश्व चैंपियनशिप के लिए सुधा सिंह और नीतेंद्र रावत ने हासिल किया क्वालिफाइंग मार्क
दोहा विश्व चैंपियनशिप के लिए सुधा सिंह और नीतेंद्र रावत ने हासिल किया क्वालिफाइंग मार्क
एशियाई खेलों की पदक विजेता सुधा सिंह ने महिलाओं और नीतेंद्र सिंह रावत ने पुरुषों के वर्ग में रविवार को मुंबई मैराथन में भारतीयों में पहला स्थान हासिल करके दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मार्क को भी हासिल कर लिया है. महिला वर्ग में सुधा सिंह भारतीयों में शीर्ष पर रही. उन्होंने दो घंटे 34 मिनट और 56 सेकंड का समय लिया. जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. यह आईएएएफ के सितंबर-अक्टूबर में होने वाली दोहा विश्व चैंपियनशिप के दो घंटे 37 मिनट मे क्वालिफाइंग मार्क से भी कम है. एशियाई खेल 2010 और 2018 में क्रमश गोल्ड और सिल्वर जीतने वाली यह 3000 मीटर स्टीपलचेज की एथलीट ओवरऑल आठवें स्थान पर रही. उनका इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2:35:35 था, जो उन्होंने 2015 में बीजिंग विश्व चैंपियनशिप में बनाया था. तब वह 19वें स्थान पर रही थी.ज्योति घाटे (2:45:48) भारतीय महिलाओं में दूसरे और जिगमेट गोल्मा (3:10:42) तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में रावत ने दो घंटे 15 मिनट 52 सेकंड का समय निकालकर भारतीयों में पहला स्थान हासिल किया. वह विश्व चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मार्क दो घंटे 16 मिनट से कम समय निकालने में भी सफल रहे. पिछले साल भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे गोपी ठोकनाल को ऐंठन के कारण नुकसान हुआ और वह दो घंटे 17 मिनट तीन सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. करण सिंह को तीसरा स्थान मिला.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
कई सारी बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दे चुके डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों अपनी एक और फिल्म की शूटिंग मे जुटे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ऐलान...
-
स्पाइडर मैन की कल्पना और मार्वल कॉमिक्स के पन्नों तक उतरने तक हर प्रकिया में स्टीव डिटको का दिमाग था
No comments:
Post a Comment