हांन्गकांन्ग के खिलाफ दोस्ताना मैच जीतना है भारतीय महिला फुटबॉल टीम का लक्ष्य - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday, 21 January 2019

हांन्गकांन्ग के खिलाफ दोस्ताना मैच जीतना है भारतीय महिला फुटबॉल टीम का लक्ष्य


भारतीय महिला फुटबॉल टीम का एकमात्र लक्ष्य हांन्गकांन्ग के खिलाफ होने वाला दोस्ताना मैच में जीत दर्ज करना है.  भारतीय टीम 2020 टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफायर्स के राउंड-2 की तैयारियों के रूप में हांन्गकांन्ग और इंडोनेशिया के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. भारत की 25 सदस्यीय टीम हॉन्गकॉन्ग पहुंच चुकी है और 21 और 23 जनवरी को मेजबान टीम के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी. इसके बाद, टीम इंडोनेशिया के लिए रवाना होगी जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 27 और 30 जनवरी को दोस्ताना मैच खेलने हैं. ओलिंपिक क्वालीफायर राउंड-2 एक से नौ अप्रैल के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए अभी ड्रॉ नहीं हुआ है. ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंची भारतीय टीम, कोहली को देखने फैंस की उमड़ी भीड़ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार कोच मेयमोल रॉकी ने कहा, ‘हर टीम अपनी चुनौती पेश करती है और हांन्गकांन्ग उससे अलग नहीं है. उनके पास कुछ ऐसी खिलाड़ी जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं. हम इस मैच को एक दोस्ताना मुकाबला नहीं मान रहे हैं और हमारा एकमात्र लक्ष्य मैच में जीत दर्ज करना है.’ आखिरी बार ये दोनों टीमें 2017 में वूमेंस एशियन कप क्वालीफार्य में भिड़ी थी. भारत ने वो मैच 2-1 से अपने नाम किया था. भारतीय टीम : गोलकीपर : अदिति चौहान, एम लिनथिंगंबी देवी, सोम्मिया नारायणसामी, श्रेया हुड्डा. डिफेंडर : आशालता देवी, स्वीटी देवी, जाबामणि टुडू, दलिमा छिब्बर, लाको फूटी, मिशेल कैस्टन्हा, पॉली कोले. मिडफील्डर : संगीता बसफोर, संजू यादव, सुमित्रा कामराज, रंजना चानू, इंदुमति कातिरेसन, रंजीता देवी, मनीषा. फॉरवर्ड : रोजा देवी, अंजू तमांग, रतनबाला देवी, प्यारी जाका, डांगमेई ग्रेस, संध्या आर ममता. ये भी पढ़ें- अंकिता रैना ने सिंगापुर में जीता 2019 सत्र का पहला सिंगल्स खिताब

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages