हॉन्गकॉन्ग और इंडोनेशिया से दोस्ताना मैच खेलेगी महिला फुटबॉल टीम - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 17 January 2019

हॉन्गकॉन्ग और इंडोनेशिया से दोस्ताना मैच खेलेगी महिला फुटबॉल टीम


भारतीय महिला फुटबॉल टीम 2020 टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर के तैयारियों के रूप में हॉन्ग कॉन्ग और इंडोनेशिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी. भारत की 25 सदस्यीय टीम 19 जनवरी को हॉन्गकॉन्ग के लिए रवाना होगी और 21 और 23 जनवरी को मेजबान टीम के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी. इसके बाद, टीम इंडोनेशिया के लिए रवाना होगी जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 27 और 30 जनवरी को दोस्ताना मैच खेलने हैं. ओलिंपिक क्वालीफायर राउंड-2 एक से नौ अप्रैल के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए अभी ड्रॉ नहीं हुआ है. ये भी पढ़ें- डिफेंडर अनस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया भारतीय टीम की मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने कहा, ‘राउंड-2 से क्वालीफाई करने के लिए हमें मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना होगा. हॉन्गकॉन्ग और इंडोनेशिया हमारी टीम को बेहतर करने में मदद करेंगी. ओलिंपिक क्वालीफायर राउंड-2 हमारे लिए एक कड़ी परीक्षा होगी और हम इतिहास रचकर देश को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं.’  भारतीय टीम : गोलकीपर : अदिति चौहान, एम लिनथिंगंबी देवी, सोम्मिया नारायणसामी, श्रेया हुड्डा. डिफेंडर : आशालता देवी, स्वीटी देवी, जाबामणि टुडू, दलिमा छिब्बर, लाको फूटी, मिशेल कैस्टन्हा, पॉली कोले. मिडफील्डर : संगीता बसफोर, संजू यादव, सुमित्रा कामराज, रंजना चानू, इंदुमति कातिरेसन, रंजीता देवी, मनीषा. फॉरवर्ड : रोजा देवी, अंजू तमांग, रतनबाला देवी, प्यारी जाका, डांगमेई ग्रेस, संध्या आर ममता. ये भी पढ़ें- IND vs AUS: धोनी के एक पारी ने दी आईसीसी को यह बड़ा चैलेंज कबूलने की हिम्मत!  

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages