असम: जवान ने ठंड में छोटे बच्चे की काली जैकेट उतरवाई, सीएम ने दिए जांच के आदेश - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday, 30 January 2019

असम: जवान ने ठंड में छोटे बच्चे की काली जैकेट उतरवाई, सीएम ने दिए जांच के आदेश

असम में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने आई एक मां को सुरक्षा बलों के आदेश पर ठंड के बावजूद अपने तीन साल के रोते बच्चे की काली जैकेट उतारनी पड़ी. बिश्वनाथ जिले में मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यक्रम में भाग लेने आई मां और बच्चे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मां अपने रोते हुए बच्चे की जैकेट उतार रही है. Assam CM Sarbananda Sonowal directs State DGP Kula Saikia to probe incident where a toddler was reportedly forced to open his black sweater at a function attended by the CM at Borgang in Biswanath today amid the spectre of black flag protests. pic.twitter.com/KtwmPCF8Fw — Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) January 29, 2019 असम के स्थानीय टीवी चैनलों ने भी इसे प्रसारित किया है. इस घटना की कड़ी आलोचना होने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले की पुलिस जांच के आदेश दिए हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं. एक वीडियो में बच्चे की मां पत्रकारों से कहती दिख रही है, ‘मेरा तीन साल बच्चा काली जैकेट पहने हुए था. सुरक्षा बलों ने उसे जैकेट पहनकर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी. सुरक्षा बलों ने मुझसे उसकी जैकेट उतारने को कहा.’ जैकेट उतरने के बाद बच्चे ने कड़कड़ाती ठंड में केवल एक कमीज पहन रखी थी. स्थानीय लोगों ने विधेयक के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच पिछले कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘पुलिसकर्मियों को काले रंग से डर लगने लगा है. उन्होंने एक बच्चे को भी ठंड में काली जैकेट उतारने पर मजबूर किया. उन्हें डर है कि काले कपड़े प्रदर्शन करने का जरिया हो सकते हैं.’ गुवाहाटी में गणतंत्र दिवस समारोह में असम पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने प्रत्येक व्यक्ति से पूछा था कि कहीं उनके पास काले रंग का रूमाल तो नहीं है. असम पुलिस के एक जवान ने बताया, ‘हमने लोगों से पूछा कि क्या उनके पास काले रंग का कोई भी कपड़ा है? उन्हें मैदान में काले रंग का कोई भी सामान लाने की अनुमति नहीं है.’ साथ ही जवान ने काले कपड़ों, रुमालों, मफलरों, शॉल, स्वेटरों, यहां तक कि सर पर लगाए जाने वाले बैंड का ढेर दिखाया. यह सामान लोगों से लिया गया था. #VIDEO | Children as young as three-year-old were made to remove black-colored clothing after they were denied entry at CM Sarbananda Sonowal’s event on January 29 in Biswanath.#Assam @sarbanandsonwal @BJP4India @BJP4Assam @narendramodi pic.twitter.com/2S8iil0nnm — G Plus (@guwahatiplus) January 29, 2019 (एजेंसी से इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages